Ayodhya Verdict: सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उद्धव ठाकरे ने किया स्वागत, 24 नवंबर को अयोध्या जाने का ऐलान

By विनीत कुमार | Published: November 9, 2019 04:30 PM2019-11-09T16:30:37+5:302019-11-09T16:32:42+5:30

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उद्धव ने कहा, 'आज का दिन भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। सभी ने फैसले को स्वीकार कर लिया है। मैं 24 नवंबर को अयोध्या जा रहा हूं।'

Ayodhya Verdict: Uddhav Thackeray says Everyone has accepted the verdict will go to Ayodhya on 24 November | Ayodhya Verdict: सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उद्धव ठाकरे ने किया स्वागत, 24 नवंबर को अयोध्या जाने का ऐलान

Ayodhya Verdict: सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उद्धव ठाकरे ने किया स्वागत, 24 नवंबर को अयोध्या जाने का ऐलान

Highlightsअयोध्या फैसले पर उद्धव ठाकरे ने कहा- भारतीय इतिहास में आज का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगासभी ने फैसले को स्वीकार किया, मैं 24 नवंबर को अयोध्या जाऊंगा: उद्धव ठाकरे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या मामले पर फैसला का स्वागत करते हुए कहा है कि इस दिन भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उद्धव ठाकरे ने साथ ही ये भी घोषणा कर दी है कि वे 24 नवंबर को अयोध्या जाएंगे।

फैसला आने के बाद उद्धव ने कहा, 'आज का दिन भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। सभी ने फैसले को स्वीकार कर लिया है। मैं 24 नवंबर को अयोध्या जा रहा हूं।'

शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने साथ ही कहा, 'मैं लाल कृष्ण आडवाणी को धन्यवाद देने के लिए उनके पास भी जाऊंगा। उन्होंने इसके लिए रथ यात्रा निकाली थी। मैं जरूर उनसे मिलूंगा और आशीर्वाद लूंगा।' 


गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने सर्वसम्मति के फैसले में अयोध्या में 2.77 एकड़ विवादित भूमि पर राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ करते हुये केंद्र को निर्देश दिया कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद निर्माण के लिये किसी वैकल्पिक लेकिन प्रमुख स्थान पर पांच एकड़ भूखंड आवंटित किया जाये।

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने इस फैसले को सुनाया। संविधान पीठ के अन्य सदस्यों में जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस धनंजय वाई चन्द्रचूड, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर शामिल थे।

Web Title: Ayodhya Verdict: Uddhav Thackeray says Everyone has accepted the verdict will go to Ayodhya on 24 November

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे