अयोध्या आतंकी हमला : अदालत के फैसले का योगी ने किया स्वागत

By भाषा | Published: June 19, 2019 04:22 AM2019-06-19T04:22:21+5:302019-06-19T04:22:21+5:30

इस आतंकी हमले में दो स्थानीय लोग मारे गए थे जबकि सीआरपीएफ के सात जवान घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री ने यहां एक बयान में कहा कि अदालत के फैसले का स्वागत है। एक व्यक्ति को बरी करने के फैसले पर हम कानूनी राय लेने के बाद आवश्यकतानुसार कार्रवाई करेंगे।

Ayodhya Terror Attack: Yogi welcomes court's decision | अयोध्या आतंकी हमला : अदालत के फैसले का योगी ने किया स्वागत

अयोध्या आतंकी हमला : अदालत के फैसले का योगी ने किया स्वागत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इलाहाबाद की विशेष अदालत के उस फैसले का स्वागत किया, जिसमें 2005 में अयोध्या में हुए आतंकी हमले के चार आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है जबकि एक अन्य आरोपी को बरी किया गया है।

इस आतंकी हमले में दो स्थानीय लोग मारे गए थे जबकि सीआरपीएफ के सात जवान घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री ने यहां एक बयान में कहा कि अदालत के फैसले का स्वागत है। एक व्यक्ति को बरी करने के फैसले पर हम कानूनी राय लेने के बाद आवश्यकतानुसार कार्रवाई करेंगे।

सरकारी वकील गुलाब चंद्र अग्निहोत्री ने इलाहाबाद में संवाददाताओं को बताया कि विशेष न्यायाधीश दिनेश चंद्रा ने दोषियों पर जुर्माना भी लगाया है। आतंकी हमला पांच जुलाई 2005 में हुआ था। इसमें दो स्थानीय लोग मारे गए थे जबकि अर्धसैनिक बल के सात जवान घायल हो गए थे। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के पांच संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया था। भाषा सं अमृत प्रियभांशु प्रियभांशु

Web Title: Ayodhya Terror Attack: Yogi welcomes court's decision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे