अयोध्या रेप कांड: 'सिर्फ यादव और मुस्लमानों के लिए बाबा के बुलडोजर में ईंधन हैं', पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने कार्रवाई पर कहा

By आकाश चौरसिया | Published: August 3, 2024 05:25 PM2024-08-03T17:25:02+5:302024-08-03T17:36:02+5:30

अयोध्या रेप कांड: बुलडोजर कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी नेता ने कह दिया कि यह बड़ी मशीन सिर्फ यादवों और मुस्लमानों के लिए ही है। क्या बीएचयू केस में शामिल आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।

ayodhya rape case Ex Minister Pawan Pandey said only buldozer for Muslim and Yadav | अयोध्या रेप कांड: 'सिर्फ यादव और मुस्लमानों के लिए बाबा के बुलडोजर में ईंधन हैं', पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने कार्रवाई पर कहा

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsसमाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने कह दिया कि यह कार्रवाई एकतरफा हैसिर्फ यादव और मुस्लमानों के लिए बाबा के बुलडोजर में ईंधन हैं- पूर्व मंत्री अयोध्या रेप केस की पीड़िता से मिल यूपी के कबीना मंत्री संजय निषाद रो पड़े

अयोध्या रेप कांड: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने कहा भदरसा में मुख्य आरोपी की बेकरी को ध्वस्त करने पर कहा कि सिर्फ यादव और मुस्लमानों के लिए ही बाबा के बुलडोजर में ईंधन हैं। उन्होंने कहा कि जो भी कार्रवाई वो सच के साथ हो। यही नहीं उन्होंने कहा कि वाराणसी में स्थित बीएचयू कांड में शामिल अपराधियों के खिलाफ क्यों नहीं बुलडोजर चलाया गया। उन्होंने अपने बयान में ये भी कह दिया कि यह कार्रवाई पूरी तरह से एकतरफा है।

 

अयोध्या रेप केस की पीड़िता से मिल यूपी के कबीना मंत्री संजय निषाद रो पड़े और कहा कि वो अपने समुदाय की रक्षा नहीं कर सकते, तो फिर किसकी करेंगे। यही नहीं कहा कि आरोपी जिस भी पार्टी से ताल्लुक रखता हो, उस पार्टी के दफ्तर के बाहर जाकर धरना देंगे। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा करने वाले की कोई जाति नहीं होती है। 

अयोध्या रेप केस में 2 अगस्त को FIR दर्ज होने के बाद जिला प्रशासन ने शनिवार को बुलडोजर चलाकर आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान की बेकरी को जमींदोज कर दिया है। इस बीच, यूपी सरकार ने थाना और चौकी प्रभारियों को भी निलंबित कर दिया। भदरसा के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नायर बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे और संपत्ति की पैमाइश की। 

फिर प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू की गई। अयोध्या के जिलाधिकारी ने बताया कि मोईद खान की बेकरी को ध्वस्त कर दिया गया है। 

सिंह ने बताया कि बेकरी में एक बड़ा कमरा और एक छोटा कमरा था। यह अवैध रूप से तालाब के ऊपर बनाया गया था, जिसे ध्वस्त कर दिया है। इससे पहले आज अयोध्या गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर खाद्य सुरक्षा उपायुक्त ने छापा मारा। खाद्य सुरक्षा उपायुक्त ने बेकरी में बनने वाले उत्पादों की जांच के आदेश दिए। मोईद खान भदरसा में एवन बेकरी नाम से बेकरी चलाते हैं। 

Web Title: ayodhya rape case Ex Minister Pawan Pandey said only buldozer for Muslim and Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे