अयोध्या रेप कांड: 'जो लड़के नजर नहीं मिलाते, आज स्कूल में..', केस में मुख्य आरोपी की बेटी रोते हुए बोली

By आकाश चौरसिया | Published: August 4, 2024 04:53 PM2024-08-04T16:53:42+5:302024-08-04T17:20:04+5:30

अयोध्या रेप कांड: बेटी ने कहा कि जिसका कसूर है, उसको अरेस्ट करना चाहिए ना कि इस मामले पर राजनीति हो, जैसा कि अब तक होता आ रहा है। वहीं, केस में शामिल आरोपी मोईद की पत्नी ने कहा कि उनके बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।

Ayodhya rape case Boys who don't make eye contact in school today daughter main accused said crying | अयोध्या रेप कांड: 'जो लड़के नजर नहीं मिलाते, आज स्कूल में..', केस में मुख्य आरोपी की बेटी रोते हुए बोली

फोटो क्रेडिट- एक्स

Highlightsरेप कांड में मुख्य आरोपी की बेटी केस में रोते हुए बोलीपापा का कोई कसूर नहीं, चाहे तो आप डीएनए टेस्ट करवा लो, अयोध्या रेप कांड में बेटी ने कहाहालांकि, अभी 2 इमारत वाले कॉम्पलेक्स पर भी लटकी तलवार

अयोध्या रेप कांड: केस में बनाए गए मुख्य आरोपी और सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मोईद खान के परिवार का कहना है कि डीएनए टेस्ट करवा लें और फिर उसके आधार पर आगे की कार्रवाई करें। इस क्रम में मोईद खान की बेटी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो लड़के उसके स्कूल में नजर नहीं मिलाते थे, आज वो मोईद खान की लड़की कह कर चिढ़ा रहे थे। यह बात कथित आरोपी की बेटी ने रोते हुए बोला। 

इसके साथ बेटी ने कहा कि जिसका कसूर है, उसको अरेस्ट करना चाहिए ना कि इस मामले पर राजनीति हो, जैसा कि अब तक होता आ रहा है। वहीं, केस में शामिल आरोपी मोईद की पत्नी ने कहा कि उनके बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। 

दूसरी ओर मोईद के भतीजे ने कहा कि पीड़िता की मदद करेंगे और 2 बिल्डिंग कॉम्पलेक्स गिराने पर भी सवाल पर उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इनकार किया, क्योंकि यूपी पुलिस उस पर कार्रवाई करने जा रही है।

मोईद खान की पत्नी ने भी इस कड़ी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पति का डीएनए टेस्ट करवा लें। आगे कहा, जो उनकी दुकान में राजू था, उससे लड़की का प्रेम-प्रसंग था। राजू की उम्र 20 साल थी, पीड़िता ढाई महीने से प्रेग्नेंट थी, तो कैसे नहीं उसकी मां को पता चला कि वो प्रेग्नेंट है। इसके अलावा जब पुलिस राजू को केस में थाने ले गई तो उसने चीख-चीख कर कहा कि चाचा यानी मोईद खान कि इसमें कोई गलती नहीं है।

वहीं, मोईद की पत्नी ने पीड़िता और उसके परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें रुपए चाहिए, राजनीतिक शरण मिल रही है, उन्हें और क्या चाहिए। हालांकि, मीडिया से बात करते हुए मोहल्ले वालों ने कहा कि 10 साल पहले मोईद खान समाजवादी पार्टी से जिलाध्यक्ष बनाए गए, इस कारण यह मामला राजनीतिक हो गया अन्यथा मोईद खान बेकसूर है। राजू सीतापुर का रहने वाला है, राजू का मोई द खान से कोई रिश्ता नहीं, न ही कोई लेनादेना नहीं है। 

मोईद के भाई ने कहा कि जो भी हो रहा है कि वो राजनीति की वजह से हुआ, इसके पीछे कारण ये है कि भाजपा यहां से महापौर का चुनाव हारी और लोकसभा चुनाव हार चुकी है। इस कारण दुश्मनी निकाली जा रही है और जिसकी बेकरी है, वो एनआरआई महमूद खान की प्रॉपर्टी थे और मोईद खान यहां पर सिर्फ किराएदार हैं। 

मोईद खान को एसओ ने बुलाया है, इसके बाद वहां लड़का छोड़कर आया, इतने में थाने से जेल में भेज दिया गया है। बेटी ने कहा कि पापा का डीएनए और पीड़िता का टेस्ट करवा लें, सच का सच और झूठ सामने आ जाएगा। 

Web Title: Ayodhya rape case Boys who don't make eye contact in school today daughter main accused said crying

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे