अयोध्याः पीएम मोदी राम मंदिर भूमि पूजन से पहले करेंगे हनुमानगढ़ी में दर्शन, सात मिनट का दिया गया समय

By रामदीप मिश्रा | Published: August 2, 2020 09:18 AM2020-08-02T09:18:32+5:302020-08-02T09:18:32+5:30

मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल 1991 में अयोध्या दौरे पर आए थे। उस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने मुरली मनोहर जोशी के साथ विवादित रामजन्मभूमि परिसर का भी दौरा किया था। 

Ayodhya: PM Modi will visit Hanuman Garhi before worshiping Ram temple | अयोध्याः पीएम मोदी राम मंदिर भूमि पूजन से पहले करेंगे हनुमानगढ़ी में दर्शन, सात मिनट का दिया गया समय

पीएम मोदी हनुमान गढ़ी में दर्शन के लिए जाएंगे। (फाइल फोटो)

Highlightsअयोध्या में इस समय राम मंदिर भूमि पूजन (Ram Mandir Bhumi Pujan) की तैयारियां जोरों पर चल रही है। भूमि पूजन में शामिल होने से पहले पीएम हनुमानगढ़ी के दर्शन करने भी जाएंगे।

लखनऊ: अयोध्या में इस समय राम मंदिर भूमि पूजन (Ram Mandir Bhumi Pujan) की तैयारियां जोरों पर चल रही है। यह कार्यक्रम 5 अगस्त को होने वाला है। इस कार्यक्रम में देश के पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भाग लेंगे। बताया गया है भूमि पूजन में शामिल होने से पहले पीएम हनुमानगढ़ी के दर्शन करने भी जाएंगे।

हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास ने कहा है कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री भूमि पूजन के लिए आ रहे हैं, उन्होंने तय किया है कि पहले वो हनुमानगढ़ी में दर्शन करेंगे। यहां विशेष पूजा की व्यवस्था रहेगी। हमें 7 मिनट दिए गए हैं इसमें प्रधानमंत्री का आना-जाना शामिल है, करीब 3 मिनट पूजा में लगेंगे। 
 
इधर, राम मंदिर निर्माण को लेकर देश भर में अलख जगाने वाले व आंदोलन चलाने के लिए जेल तक जाने वाले लाल कृष्ण आडवाणी व मुरली मनोहर जोशी सरीखे नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। बीजेपी के इन दोनों वरिष्ठ नेताओं को फोन करके आमंत्रित किया जाएगा। उमा भारती व कल्याण सिंह ने कहा है कि वह दोनों इस भव्य भूमि पूजन समारोह में हिस्सा लेंगे। 

मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल 1991 में अयोध्या दौरे पर आए थे। उस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने मुरली मनोहर जोशी के साथ विवादित रामजन्मभूमि परिसर का भी दौरा किया था। 

भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या में भूमिपूजन से पहले तैयारियां जोरो पर हैं। कई इमारतों पर पीला रंग-रोगन किया जा रहा है जिनपर रामायाण के विभिन्न पात्रों की तस्वीरें उकेरी जा रही हैं। पीएम मोदी साकेत कॉलेज स्थित हेलीपैड से राम जन्मभूमि पहुंचेंगे। राम जन्भूमि मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन समारोह के अवसर पर मंदिर प्रशासन लोगों और श्रद्धालुओं में वितरण के लिए ‘प्रसाद’ के एक लाख से अधिक पैकेट उपलब्ध कराएगा। रामलला की मूर्ति को 'भूमिपूजन' के दिन एक नई 'नवरत्न' पोशाक पहनायी जाएगी। पोशाक में नौ मणि रत्न जड़ित होंगे और इसकी सिलाई यहां की जा रही है।

Web Title: Ayodhya: PM Modi will visit Hanuman Garhi before worshiping Ram temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे