अयोध्या में हो सकता है आतंकी हमला, हाई अलर्ट जारी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 15, 2019 05:57 IST2019-06-15T05:57:37+5:302019-06-15T05:57:37+5:30

अयोध्या में आतंकी हमले की सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली है। एजेंसियों को खूफिया जानकारी मिली है कि यहां हमला हो सकता है।

ayodhya is being kept on high alert after fear of possible terror attack | अयोध्या में हो सकता है आतंकी हमला, हाई अलर्ट जारी

अयोध्या में हो सकता है आतंकी हमला, हाई अलर्ट जारी

Highlights शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस कबर की जानकारी मिलने के बाद से शहर के सभी आने वाले ट्रेनों और बसों की तलाशी ली जा रही है


अयोध्या में आतंकी हमले की सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली है। एजेंसियों को खूफिया जानकारी मिली है कि यहां हमला हो सकता है। जिसके बाद से शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

 शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, खुफिया जानकारी के मुताबिक आतंकवादी नेपाल से उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर सकते हैं। इस कबर की जानकारी मिलने के बाद से शहर के  सभी आने वाले ट्रेनों और बसों की तलाशी ली जा रही है और होटल, लॉज और गेस्ट हाऊस पर नजर रखी जा रही है।

साथ ही अधिकारियों ने कहा है कि हम तरह से नजर रखे हुए हैं। 5 जून 2005 को अयोध्या में एक आतंकी हमले को नाकाम कर दिया गया था और सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया था।मामले में चार कश्मीरी आतंकवादियों को पकड़ा गया था।

16 जून को  शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शिवसेना के नवनिर्वाचित 18 लोकसभा सांसदों के साथ अयोध्या जा रहे हैं। इससे पहले इस तरह सी सूचना मिलना अच्छे संकेत नहीं माने जा सकते हैं। शिवसेना के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने शुक्रवार को बताया कि नवनिर्वाचित शिवसेना सांसद 15 जून को अयोध्या पहुंच रहे हैं, जबकि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के 16 जून को अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। फिलहाल हर तरफ अयोध्या में अलर्ट जारी है और छानबीन की जा रही है।

Web Title: ayodhya is being kept on high alert after fear of possible terror attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे