दिल्ली सरकार की नि:शुल्क तीर्थयात्रा योजना में अयोध्या शामिल : केजरीवाल

By भाषा | Updated: October 27, 2021 17:54 IST2021-10-27T17:54:35+5:302021-10-27T17:54:35+5:30

Ayodhya included in Delhi government's free pilgrimage scheme: Kejriwal | दिल्ली सरकार की नि:शुल्क तीर्थयात्रा योजना में अयोध्या शामिल : केजरीवाल

दिल्ली सरकार की नि:शुल्क तीर्थयात्रा योजना में अयोध्या शामिल : केजरीवाल

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल ने बुधवार को बुजुर्गों के लिए अपनी नि:शुल्क तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को शामिल करने को मंजूरी दे दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा की।

केजरीवाल ने मंगलवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर पूजा अर्चना की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह मेरा सौभाग्य है कि कल मैंने अयोध्या में श्री राम लला के दर्शन किए। मैंने वहां प्रार्थना की कि जहां तक हो सके मैं अपनी पूरी ताकत और संसाधनों का इस्तेमाल अधिक से अधिक लोगों को अयोध्या में राम लला के दर्शन कराने में करूं। मेरी इच्छा है कि मैं बुजुर्गों के लिए श्रवण कुमार बनकर उनकी तीर्थ यात्रा की इच्छा पूरा करूं।’’

केजरीवाल ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत दिल्ली सरकार वरिष्ठ नागरिकों की जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम, शिरडी, मथुरा, हरिद्वार, तिरुपति सहित अन्य स्थानों की तीर्थयात्रा का पूरा खर्च वहन करती है। इस योजना के तहत 35,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने तीर्थयात्रा की है।

केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 के कारण यह योजना पिछले डेढ़ साल से रुकी हुई थी, लेकिन अब इसे फिर से शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं और अगले एक महीने में विभिन्न गंतव्यों के लिए ट्रेनें शुरू होने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि घर छोड़ने से लेकर यात्रा कर वापस आने तक का खर्च दिल्ली सरकार वहन करती है जिसमें वातानुकूलित रेलगाड़ियों में सफर, उचित वातानुकूलित होटल में निवास, भोजन, स्थानीय परिवहन आदि का खर्च शामिल है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग यात्रा में एक सहायक साथ ले जा सकते हैं, जिसका खर्च भी सरकार वहन करती है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को दिल्ली मंत्रिमंडल ने नौ जनवरी 2018 में मंजूरी दी थी। राष्ट्रीय राजधानी के 60 साल या इससे अधिक उम्र के नागरिक योजना का लाभ स्थानीय विधायक की अनुशंसा पर उठा सकते हैं। विधायक को इसके लिए प्रमाणित करना होता है कि व्यक्ति उनके निर्वाचन क्षेत्र का निवासी है। बुजुर्ग तीर्थ यात्री के साथ 21 वर्ष या इससे अधिक उम्र का एक सहायक जा सकता है।

दिल्ली सरकार योजना के तहत 12 मार्गों का परिचालन कर रही थी। चार दिन की दिल्ली-अयोध्या यात्रा इस सूची में 13वां तीर्थ मार्ग है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ayodhya included in Delhi government's free pilgrimage scheme: Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे