सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद मामले में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि 18 अक्टूबर तक सुनवाई खत्म होना जरूरी है। इसके बाद सुनवाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अगर 4 हफ्ते में फैसला आया तो चमत्कार होगा।
बता दें कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवबंर को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ऐतिहासिक फैसला देने का संकेत कर दिया है। अयोध्या मामले में आज सुनवाई का आज 32वां दिन है।
मुस्लिम पक्ष ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि उसके इस रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है कि इस बात के कोई साक्ष्य नहीं हैं कि 2.27 एकड़ का विवादित स्थल भगवान राम का जन्मस्थान था। उन्होंने यह भी कहा कि उनका सिर्फ यही आशय था कि मुस्लिम पक्ष ने फैजाबाद के जिला न्यायाधीश के 18 मई 1886 के फैसले को चुनौती नहीं दी थी।
मुस्लिम पक्ष ने एएसआई की 2003 की उस रिपोर्ट पर हमला बोला जिसमें पाए गए अवशेषों, प्रतिमाओं एवं कलाकृतियों के आधार पर यह संकेत दिया गया है कि बाबरी मस्जिद से पहले एक ढांचा था।