रोचक खुलासा! अयोध्या केस में शाहरुख खान को जस्टिस बोबडे बनाना चाहते थे मध्यस्थ, किंग खान भी थे तैयार

By विनीत कुमार | Published: April 24, 2021 08:31 AM2021-04-24T08:31:12+5:302021-04-24T08:36:18+5:30

एसए बोबडे शुक्रवार को चीफ जस्टिस के पद से रिटायर हो गए। सुप्रीम कोर्ट बार असोसिएशन की ओर से उनके लिए आयोजित विदाई समारोह में हालांकि एक दिलचस्प खुलासा भी हुआ

Ayodhya case CJI Bobde wanted Shah Rukh Khan to mediate reveals senior advocate | रोचक खुलासा! अयोध्या केस में शाहरुख खान को जस्टिस बोबडे बनाना चाहते थे मध्यस्थ, किंग खान भी थे तैयार

शाहरुख खान को मध्यस्थ बनाना चाहते थे जस्टिस एस ए बोबडे (फाइल फोटो)

Highlightsसुप्रीम कोर्ट बार असोसिएशन के अध्यक्ष और सीनियर वकील विकास सिंह ने किया खुलासाजस्टिस एसए बोबडे की विदाई समारोह में अयोध्या मामले को लेकर बताई दिलचस्प बातविकास सिंह के अनुसार शाहरुख खान भी अयोध्या मामले में मध्यस्थता के लिए तैयार थे

अयोध्या रामजन्मभूमि मामले का निपटारा हो चुका है। राम मंदिर के निर्माण के लिए काम भी शुरू हो चुका है। इस बीच इस पूरे केस को लेकर एक दिलचस्प खुलासा सुप्रीम कोर्ट में सीनियर वकील विकास सिंह ने किया है।

विकास सिंह के अनुसार इस केस में एक समय ऐसा भी आया था जब चीफ जस्टिस पद से शुक्रवार को रिटायर हुए एस ए बोबडे शाहरुख खान को अयोध्या विवाद में मध्यस्थ बनाना चाहते थे।

विकास सिंह ने ये बात शुक्रवार को एसए बोबडे की विदाई समारोह के दौरान कही, जिसे सुप्रीम कोर्ट बार असोसिएशन (SCBA) की ओर से आयोजित किया गया था। SCBA के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि अयोध्या मामले के निपटारे के लिए जस्टिस बोबडे के प्रयास पर गौर करना चाहिए।

शाहरुख खान भी थे मध्यस्थता के लिए तैयार

विकास सिंह कहा, 'अयोध्या मामले पर मुझे एक खुलासा करना है जो अब तक मेरे और जस्टिस बोबडे के बीच था। उन्होंने एक बार बार मुझसे पूछा था कि क्या शाहरुख खान कमिटी में बतौर मध्यस्थ शामिल हो सकते हैं। जस्टिस बोबडे को पता था कि मैं शाहरुख खान को जानता हूं और इसलिए उन्होंने मुझे उनसे बात करने के लिए कहा था।'  

विकास सिंह ने आगे कहा कि शाहरुख खान भी इसके लिए तैयार थे। उन्होंने कहा, 'शाहरुख खान भी चाहते थे कि मंदिर की आधारशिला मुस्लिम रखें और मस्जिद की हिंदू रखें लेकिन मध्यस्थता प्रक्रिया फेल रही और इसलिए ये योजना भी आगे नहीं बढ़ सकी। इन सबके बावजूद जस्टिस बोबडे द्वारा सांप्रदायिक तनाव को मध्यस्थता के जरिए दूर करने का प्रयास गौर करने लायक है।' 

गौरतलब है कि मध्यस्थता समिति को सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने मार्च-2019 में बनाया था। उस समय चीफ जस्टिस रंजन गोगोई थे। पांच जजों की बेंच में जस्टिस बोबडे भी शामिल थे।

विकास सिंह ने कहा कि जस्टिस बोबडे का शुरू से मानना था कि मध्यस्थता से मसले का हल निकाला जा सकता है। हालांकि, वो प्रक्रिया फेल हुई और इसके बाद आखिरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मामले का हल निकला।

Web Title: Ayodhya case CJI Bobde wanted Shah Rukh Khan to mediate reveals senior advocate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे