अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 2 महीने में हो सकता है शुरू, पीएम मोदी से साथ शेयर किए कुछ मुहूर्त की तिथियां

By नितिन अग्रवाल | Published: February 21, 2020 08:53 AM2020-02-21T08:53:42+5:302020-02-21T08:53:42+5:30

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और महासचिव चंपत राय के साथ कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने भी 7 लोक कल्याण मार्ग स्थिति प्रधानमंत्री आवास पर उनसे मुलाकात की.

Ayodhya: Construction of Ram temple may begin in 2 months | अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 2 महीने में हो सकता है शुरू, पीएम मोदी से साथ शेयर किए कुछ मुहूर्त की तिथियां

Demo Pic

Highlightsअयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अगले दो महीने में शुरू हो सकता है. इसे उसी मॉडल के तहत बनाया जाएगा जिसकी रूपरेखा पहले से तय है.मंदिर के लिए बनाए गए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की.

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अगले दो महीने में शुरू हो सकता है. इसे उसी मॉडल के तहत बनाया जाएगा जिसकी रूपरेखा पहले से तय है. मंदिर के लिए बनाए गए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा हुई और पीएम को अयोध्या आने का न्योता दिया. सूत्रों के अनुसार ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंदिर निर्माण के लिए कुछ संभावित मुहूर्त साझा किए हैं. साथ ही उन्हें मंदिर निर्माण और शिलान्यास के लिए न्योता भी दिया गया है.

प्रधानमंत्री की ओर से इस पर विचार करने की बात कही गई है. ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और महासचिव चंपत राय के साथ कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने भी 7 लोक कल्याण मार्ग स्थिति प्रधानमंत्री आवास पर उनसे मुलाकात की. प्रधानमंत्री के बुलाने पर ट्रस्ट के पदाधिकारी उनसे शिष्टाचार मुलाकात के लिए पहुंचे थे.

तय मॉडल से बनेगा मंदिर एक पदाधिकारी ने लोकमत समाचार को बताया कि मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा. काफी काम पहले ही हो चुका है. शिलाएं और कई अन्य तैयारियां पहले से ही हो चुकी हैं. केंद्र और उत्तरप्रदेश की सरकारों के सहयोग से जल्द से जल्द इसे शुरू कराया जाएगा. हालांकि इसमें लगभग 2 महीने का समय लग सकता है.

इस पदाधिकारी ने बताया कि मंदिर का जो मॉडल संतों की ओर से तय किया गया है उसी आधार पर निर्माण होगा. यह जनमानस और मंदिर के लिए अपने प्राण गंवाने वाले राम भक्तों की आशा आकांक्षाओं के अनुरूप है लिहाजा इसमें बदलाव की कोई गुंजाइश ही नहीं है.

Web Title: Ayodhya: Construction of Ram temple may begin in 2 months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे