उड्डयन मंत्री ने ‘डिजी यात्रा’ के निरीक्षण के लिए दिल्ली हवाई अड्डे का दौरा किया

By भाषा | Updated: October 28, 2021 16:44 IST2021-10-28T16:44:47+5:302021-10-28T16:44:47+5:30

Aviation Minister visits Delhi airport to inspect 'Digi Yatra' | उड्डयन मंत्री ने ‘डिजी यात्रा’ के निरीक्षण के लिए दिल्ली हवाई अड्डे का दौरा किया

उड्डयन मंत्री ने ‘डिजी यात्रा’ के निरीक्षण के लिए दिल्ली हवाई अड्डे का दौरा किया

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ‘डिजी यात्रा’ तंत्र की प्रगति का निरीक्षण करने के लिए बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाई अड्डे का दौरा किया। ‘डिजी यात्रा’ एक ऐसा तंत्र है जिससे यात्री बायोमीट्रिक प्रौद्योगिकी का उपयोग कर हवाई अड्डा परिसर में प्रवेश कर सकते हैं।

मंत्री ने ट्विटर पर कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे का दौरा किया और ‘डिजी यात्रा’ की प्रगति का जायजा लिया, जो यात्रियों के हवाई अड्डा परिसर में प्रवेश से लेकर विमान में सवार होने तक की प्रक्रिया को डिजिटलीकृत बनाने के लिए एक दूरंदेशी तंत्र है।

उन्होंने कहा, "यह डिजिटल इंडिया के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक मील का पत्थर होगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के महत्वाकांक्षी मिशन को आकार लेते देखकर खुशी हुई।"

‘डिजी यात्रा’ पहल का उद्देश्य कागज रहित और बाधा रहित हवाई यात्रा को बढ़ावा देने का है। यह हवाई अड्डे पर यात्रियों के प्रवेश और संबंधित आवश्यकताओं के लिए बायोमीट्रिक आधारित डिजिटल कार्य प्रणाली है।

सिंधिया ने इस्तेमाल की जा रहीं प्रणालियों को समझने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) सुरक्षा केंद्र का भी दौरा किया।

उन्होंने ट्वीट किया, "इस्तेमाल की जा रहीं प्रणालियों के बारे में समझने और जानने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ सुरक्षा केंद्र का दौरा किया। सुरक्षा, संरक्षा और एक सुगम यात्री अनुभव हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह उल्लेख करने के लिए नहीं है कि हमारे जवान 24 घंटे सातों दिन कड़ी निगरानी रखते हैं। सहायक कर्मियों सहित उन्हें मेरा सलाम।’’

मंत्री ने कहा कि उन्होंने आज दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर झारखंड से विदेश यात्रा कर रहे कुछ श्रमिकों से भी मुलाकात की।

उन्होंने ट्वीट किया, "हवाई अड्डे पर उनके (श्रमिकों) अनुभव और प्रतीक्षा समय के बारे में संक्षिप्त बातचीत की। यह (प्रतीक्षा समय) 10 घंटे होने के बारे में बताए जाने पर हवाई अड्डे के अधिकारियों से उन्हें भोजन उपलब्ध कराने और उनकी कुशलक्षेम सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।"

मंत्री ने कहा कि उन्होंने जीएमआर की कॉर्पोरेट टीम के साथ विस्तृत चर्चा की अध्यक्षता की जो हवाई अड्डा सुरक्षा और यात्री संबंधी तंत्र मामले में दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) की प्रमुख शेयरधारक है।

सिंधिया ने कहा कि उन्होंने डेमो के माध्यम से जीएमआर के सॉफ्टवेयर के कार्य के बारे में जनकारी ली।

उन्होंने ट्विटर पर कहा, "इस मौके पर, भारत में हवाई संपर्क के लिए हब और स्पोक मॉडल को मजबूत करने के बारे में (जीएमआर के साथ) सार्थक बातचीत हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aviation Minister visits Delhi airport to inspect 'Digi Yatra'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे