मुंबई घूमने आयी युवती से बलात्कार के आरोप में ऑटोरिक्शा चालक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 29, 2020 11:15 IST2020-12-29T11:15:39+5:302020-12-29T11:15:39+5:30

Auto rickshaw driver arrested for raping a girl who came to visit Mumbai | मुंबई घूमने आयी युवती से बलात्कार के आरोप में ऑटोरिक्शा चालक गिरफ्तार

मुंबई घूमने आयी युवती से बलात्कार के आरोप में ऑटोरिक्शा चालक गिरफ्तार

ठाणे (महाराष्ट्र), 29 दिसम्बर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के पनवेल के पास एक गांव में एक 26 वर्षीय ऑटो-चालक को एक पर्यटक युवती के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना 27 दिसम्बर की है।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार पीड़िता (18) छत्तीसगढ़ के जशपुर की रहने वाली है और क्रिसमस तथा नव पर्ष के मौके पर मुम्बई तथा उसके निकटवर्ती इलाकों में घूमने आई थाी।

पनवेल थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अजय कुमार लांदगे ने बताया कि रविवार को घटना के 12 घंटे के अंदर आरोपी को बरवाई गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।

निरीक्षक ने बताया कि युवती 22 दिसम्बर को दिल्ली से मुम्बई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंची थी। बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मौजूद ‘टिकट चेकर’ ने उसे अकेला देख ‘चाइल्ड हेल्पलाइन’ के हवाले कर दिया। इसके बाद उसे एक आश्रय गृह ले जाया गया, जहां से उसे बाद में जाने दिया गया था। वह 26 दिसम्बर को पनवेल रेलवे स्टेशन गई। इस दैरान उसकी एक व्यक्ति से दोस्ती हो गई और वह एक दिन उसके साथ रुकी।’’

लांदगे ने प्राथमिकी के हवाले से कहा, ‘‘ 27 दिसम्बर को उसने पनवेल से गांधी ग्रीन जाने के लिए एक ऑटो-रिक्शा किया। ऑटो-रिक्शा वाला उसे वडघर नदी के पास एक सुनसान स्थान पर जबरन झाड़ियों में ले गया। उसके सिर को पत्थर से कुचलने की धमकी देकर उसने लड़की के साथ बलात्कार किया।’’

उन्होंने बताया कि क्योंकि लड़की इलाके से अवगत नहीं थी, इसलिए पुलिस ने मुखबिरों पर भरोसा किया और ऑटो-रिक्शा वालों की मदद से आरोपी को पकड़ा।

अधिकारी ने बताया कि उसके खिलाफ भादंवि की धारा 376 और 506-2 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Auto rickshaw driver arrested for raping a girl who came to visit Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे