आस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेन, रक्षा मंत्री डुटोन शुक्रवार को भारत यात्रा पर आयेंगे

By भाषा | Updated: September 9, 2021 16:11 IST2021-09-09T16:11:47+5:302021-09-09T16:11:47+5:30

Australian Foreign Minister Penn, Defense Minister Dutton to visit India on Friday | आस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेन, रक्षा मंत्री डुटोन शुक्रवार को भारत यात्रा पर आयेंगे

आस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेन, रक्षा मंत्री डुटोन शुक्रवार को भारत यात्रा पर आयेंगे

नयी दिल्ली, नौ सितंबर आस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मैरिस पेन और रक्षा मंत्री पीटर डुटोन 10 से 12 सितंबर तक भारत के दौरे पर रहेंगे और दोनों देशों के बीच टू प्लस टू मंत्री स्तरीय वार्ता में हिस्सा लेंगे । विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी ।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, 11 सितंबर को मंत्री स्तरीय वाता में आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी ।

वार्ता की तैयारी से जुड़े लोगों ने बताया कि दोनों पक्ष सम्पूर्ण रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों तथा हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सामरिक सहयोग को बढ़ावा देने से जुड़े विषयों पर गहन चर्चा कर सकते हैं ।

इस वार्ता में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे ।

मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘ टू प्लस टू मंत्री स्तरीय वार्ता, चार जून 2020 को दोनों देशों के नेताओं के बीच डिजिटल माध्यम से हुई बैठक में भारत आस्ट्रेलिया द्विपक्षीय संबंधों को समग्र सामरिक गठजोड़ तक बढ़ाने की भावना के अनुरूप हो रही है। ’’

इसमें कहा गया है कि वार्ता के एजेंडे में आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा शामिल है।

वार्ता की तैयारी से जुड़े लोगों का यह भी कहना है कि टू प्लस टू वार्ता के दौरान हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सम्पूर्ण सहयोग को बढ़ाने को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है जो इस क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य आक्रामकता के दृष्टिगत है। नौवहन सुरक्षा के विषय पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।

भारत और आस्ट्रेलिया चार देशों के गठबंधन क्वाड का हिस्सा है जो हिन्द प्रशांत क्षेत्र को खुला, मुक्त एवं समावेशी बनाने की दिशा में कार्य करने को संकल्पित है।

दोनों देशों के बीच पिछले कुछ वर्षों में रक्षा एवं सैन्य सहयोग में वृद्धि देखी गई है। पिछले वर्ष जून में भारत और आस्ट्रेलिया ने अपने संबंधों को समग्र सामरिक गठजोड़ के स्तर पर बढ़ाया था । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आस्ट्रेलियाई समकक्ष स्काट मॉरिसन के बीच डिजिटल माध्यम से बैठक के दौरान यह हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australian Foreign Minister Penn, Defense Minister Dutton to visit India on Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे