Aurangzeb Tomb Row: विवादों के बीच एएसआई ने औरंगजेब के मकबरे को 5 दिनों के लिए किया बंद, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने दिया लॉ-आर्डर का हवाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 19, 2022 01:10 PM2022-05-19T13:10:40+5:302022-05-19T13:16:53+5:30

Aurangzeb Tomb Row: औरंगजेब के मकबरे को खोलने को लेकर बात पर अधिकारी ने कहा, ‘‘हम स्थिति का आकलन करेंगे और फिर फैसला करेंगे कि उसे खोलना है या अगले और पांच दिन के लिए बंद रखना है।’’

Aurangzeb Tomb Row ASI closed Aurangzeb makbara 5 days amid controversies Deputy CM Ajit Pawar cited law-order mns shivsena aimim | Aurangzeb Tomb Row: विवादों के बीच एएसआई ने औरंगजेब के मकबरे को 5 दिनों के लिए किया बंद, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने दिया लॉ-आर्डर का हवाला

Aurangzeb Tomb Row: विवादों के बीच एएसआई ने औरंगजेब के मकबरे को 5 दिनों के लिए किया बंद, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने दिया लॉ-आर्डर का हवाला

Highlightsएएसआई ने औरंगजेब के मकबरे को पांच दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया है। इस पर अधिकारियों का यह भी कहना है कि आगे सोच विचार के बाद ही खोलने की बात होगी।औरंगजेब के मकबरे को लेकर विवाद तब शुरू हुआ था जब अकबरुद्दीन ओवैसी ने वहां दौरा किया था।

औरंगाबाद: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने औरंगाबाद में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब के मकबरे को पांच दिन के लिए बंद कर दिया है। स्थानीय मस्जिद समिति के उसे ताला लगाने की कोशिश करने के बाद एएसआई ने यह कदम उठाया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रवक्ता गजानन काले ने मंगलवार को कहा था कि औरंगजेब के मकबरे की कोई जरूरत नहीं है और उसे जमीदोज कर दिया जाना चाहिए, ताकि लोग वहां न जाएं। इसके बाद, औरंगाबाद के खुल्दाबाद इलाके की एक मस्जिद समिति ने मकबरे में ताला लगाने की कोशिश की थी। आपको बता दें कि मकबरा खुल्दाबाद इलाके में ही ह, इस पूरे प्रकरण के बाद एएसआई ने मकबरे की सुरक्षा बढ़ा दी थी। 

मामले में क्या कहा एएसआई ने

एएसआई के औरंगाबाद क्षेत्र के अधीक्षक मिलन कुमार चौले ने कहा, ‘‘ पहले, मस्जिद समिति ने मकबरे को ताला लगाने की कोशिश की थी, लेकिन हमने उसे खोल दिया था। हालांकि, बुधवार को हमने उसे अगले पांच दिन के लिए बंद करने का फैसला किया।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम स्थिति का आकलन करेंगे और फिर फैसला करेंगे कि उसे खोलना है या अगले और पांच दिन के लिए बंद रखना है।’’ 

एआईएमईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के दौरे के बाद विवाद छिड़ा

गौरतलब है कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमईएम) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी इस महीने की शुरुआत में औरंगजेब के मकबरे पर गए थे, उनके इस कदम की महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के साथ-साथ राज ठाकरे नीत मनसे ने भी आलोचना की थी। ओवैसी के मकबरे पर जाने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने संदेह व्यक्त किया था कि क्या वह ऐसा करके महाराष्ट्र के शांतिपूर्ण प्रशासन में खलल उत्पन्न करना चाहते हैं। 

क्या कहा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने

औरंगजेब के मकबरे को पांच दिन के लिए बंद करने पर बोलते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा, "राज्य में लॉ आर्डर बिगड़ने ना इसके लिए मुगल बादशाह औरंगजेब के मकबरे को पांच दिनों के लिए बंद किया गया है।" 

Web Title: Aurangzeb Tomb Row ASI closed Aurangzeb makbara 5 days amid controversies Deputy CM Ajit Pawar cited law-order mns shivsena aimim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे