महाराष्ट्र: औरंगाबाद हिंसा कुछ लोगों द्वारा पहले से रची गई साजिश थी-एआईएमआईएम विधायक

By भारती द्विवेदी | Published: May 13, 2018 03:52 AM2018-05-13T03:52:23+5:302018-05-13T03:52:23+5:30

हालत को काबू में रहे इसके लिए स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स की सात कंपनियां और दंगा नियंत्रण पुलिस की एक कंपनी अभी वहां तैनात की गई है।

Aurangabad clashes-Maharashtra-communal tension-Sayed Imtiyaz Jaleel AIMIM MLA | महाराष्ट्र: औरंगाबाद हिंसा कुछ लोगों द्वारा पहले से रची गई साजिश थी-एआईएमआईएम विधायक

महाराष्ट्र: औरंगाबाद हिंसा कुछ लोगों द्वारा पहले से रची गई साजिश थी-एआईएमआईएम विधायक

नई दिल्ली, 13 मई: शुक्रवार (11 मई) को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में नल के कनेक्शन को लेकर हुए विवाद पर एआईएमआई विधायक सैयद इम्तियाज जलील का कहना है- 'जो घटना हुई वो कुछ लोगों द्वारा पहले से प्लान की गई साजिश थी। वो लोग शहर में सांप्रादायिक हिंसा भड़ाकना चाहते थे। सरकार और पुलिस को अब काम करना चाहिए और दोषियों को पकड़ना चाहिए।'


वहीं आईजी और एक्टिंग कमीश्नर (एडिशनल चार्ज) का बयान आया है। औरंगाबाद के आईजी मिलिंद भारांबे का कहना है- 'दो लोगों की मौत प्लास्टिक बुलेट की वजह से हुई है। वहीं एक की मौत स्लैब से गिरने की कारण। इस हिंसा के दौरान कुछ पुलिस ऑफिसर और कॉस्टेबल भी हुए हैं।'


दंगा के हालात पर बात करते हुए उन्होंने कहा है- 'अभी के समय में हालात नियंत्रण में है। स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स की सात कंपनियां और दंगा नियंत्रण पुलिस की एक कंपनी अभी वहां तैनात की गई है। अभी तक तीन एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।'


बता दें कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक मामूली बात को लेकर दो समुदायों में शुक्रवार को टकराव हो गया। एक नल के कनेक्‍शन को लेकर शुरू हुए इस विवाद ने धीरे-धीरे हिंसक रूप ले लिया था। इसके बाद हुई आगजनी और पथराव में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 41 लोगों के घायल हुए थे। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से क्षेत्र में धारा-144 लागू कर दी गई।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Aurangabad clashes-Maharashtra-communal tension-Sayed Imtiyaz Jaleel AIMIM MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे