अतुल करवाल ने एनडीआरएफ के नए महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला
By भाषा | Updated: November 15, 2021 23:22 IST2021-11-15T23:22:17+5:302021-11-15T23:22:17+5:30

अतुल करवाल ने एनडीआरएफ के नए महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला
नयी दिल्ली, 15 नवंबर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी अतुल करवाल ने सोमवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के नए महानिदेशक के रूप में सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। यह संघीय बल मानव निर्मित और प्राकृतिक आपदा से निपटने का काम करता है।
गुजरात कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी को उनके बैचमेट और एनडीआरएफ के निवर्तमान प्रमुख एस एन प्रधान ने बेटन सौंपा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्त समिति (एसीसी) ने पिछले सप्ताह करवाल को एनडीआरएफ का नया महानिदेशक नियुक्त करने का आदेश जारी किया था।
करवाल हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एनपीए) के निदेशक के रूप में सेवा दे रहे हैं। पेशेवर पर्वतारोही करवाल के पास तब तक एनपीए का प्रभार भी रहेगा जब तक इस पद के लिए सरकार पूर्णकालिक प्रमुख की नियुक्ति नहीं कर देती।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।