नाबालिग बालिकाओं से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार, मुकदमा दर्ज
By भाषा | Updated: December 13, 2020 14:51 IST2020-12-13T14:51:05+5:302020-12-13T14:51:05+5:30

नाबालिग बालिकाओं से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार, मुकदमा दर्ज
फिरोजाबाद (उप्र) 13 दिसंबर फ़िरोज़ाबाद नगर में रामगढ़ थानाक्षेत्र के रैपुरा में शनिवार देर शाम दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बालिकाओं के डॉक्टरी परीक्षण की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक एमसी मिश्रा ने रविवार को बताया कि पीड़िताओं के पिता ने पुलिस को बताया कि दो दिन पूर्व और दस साल की उसकी दो बेटियां खेत में कार्य कर रही थीं, उसी दौरान पड़ोसी 45 वर्षीय रामू वहां पहुंच गया और उसने बालिकाओं के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया एवं वह शोर मचाने पर मौके से फरार हो गया।
मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने पिता की तहरीर पर पाक्सो एक्ट के तहत रामू के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है और बालिकाओं का डॉक्टरी परीक्षण कराया है। उन्होंने कहा आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।