संबित पात्रा का कांग्रेस पर हमला-राहुल गांधी के लिए पाकिस्तान से हो रहा चुनाव प्रचार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 24, 2018 13:10 IST2018-09-24T12:11:03+5:302018-09-24T13:10:36+5:30

राफेल डील पर कांग्रेस के निशाने के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राहुल गांधी पर पाकिस्तान कनेक्शन का आरोप लगाया है।

Attacking sabit patra- Pakistan wants Rahul Gandhi to become PM | संबित पात्रा का कांग्रेस पर हमला-राहुल गांधी के लिए पाकिस्तान से हो रहा चुनाव प्रचार

संबित पात्रा का कांग्रेस पर हमला-राहुल गांधी के लिए पाकिस्तान से हो रहा चुनाव प्रचार

नई दिल्ली, 24 सितंबर:राफेल डील पर कांग्रेस के निशाने के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राहुल गांधी पर पाकिस्तान कनेक्शन का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने राहुल और पाकिस्तान पर निशाना साधा है। 

उन्होंने कहा है कि जब पाकिस्तान देश पर हमला कर रहा है तो सभी को एक साथ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और राहुल दोनों की एक जैसी सोच है दोनों मोदी को हटाना चाहते हैं। संबित ने कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस पार्टी दोनों में ही एक प्रकार की बौखलाहट है और दोनों ही चाहते है कि किसी भी कीमत पर मोदी जी को हटाना है। राहुल गांधी जी के लिए पाकिस्तान के अनेक मंत्री कैंपेन कर रहे हैं।


पात्रा ने कहा कि राहुल के ट्वीट को पाकिस्तान टैग कर रहा है और उनके ट्वीट का हवाला दे रहा है।  उन्होंने एक 15 सेकेंड का वीडियो सभी को दिखाया। पाकिस्तानी राष्ट्राध्यक्ष ने पूर्व पीएम को जिहादी औरत कहा था जिस पर उस वक्त गुजरात के सीएम के पद पर आसश्त नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया था।राहुल गांधी जी के लिए पाकिस्तान के अनेक मंत्री कैंपेन कर रहे हैं।

पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक ने ट्वीट करके कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की है. उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी भारत के अगले प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। पाकिस्‍तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत पर भी निशाना साधा है। इस पर मलिक ने राहुल गांधी का एक वीडियो भी शेयर करते हुए लिखा है कि 'राहुल का बेहतरीन वीडियो देखें, जिसे मैंने ट्वीट किया।

Web Title: Attacking sabit patra- Pakistan wants Rahul Gandhi to become PM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे