मुंबई में पेट्रोल पंप पर स्थित एटीएम में आग लगी, कोई जख्मी नहीं

By भाषा | Updated: December 13, 2020 13:29 IST2020-12-13T13:29:24+5:302020-12-13T13:29:24+5:30

ATM at petrol pump in Mumbai caught fire, no one injured | मुंबई में पेट्रोल पंप पर स्थित एटीएम में आग लगी, कोई जख्मी नहीं

मुंबई में पेट्रोल पंप पर स्थित एटीएम में आग लगी, कोई जख्मी नहीं

मुंबई, 13 दिसंबर मुंबई के ओशिवरा इलाके में एक पेट्रोल पंप पर स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम में रविवार सुबह आग लग गई।

एक दमकल अधिकारी ने बताया कि आग में कोई जख्मी नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि आग सुबह सात बजकर करीब 25 मिनट पर ओशिवरा के आदर्श नगर में स्थित ऑटोमेटिड टेलर मशीन (एटीएम) में लगी।

अधिकारी ने बताया कि यह मामूली आग थी।

उन्होंने बताया कि दमकल की तीन गाड़ियां और दो पानी के टैंकर मौके पर भेजे गए तथा सुबह सात बजकर करीब 50 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने बताया, "आग में कोई जख्मी नहीं हुआ। शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ATM at petrol pump in Mumbai caught fire, no one injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे