Atishi On Delhi Police: 'मुझे घर जाना है', सड़क पर लेट गए आप नेता ने कहा, 'गोली मारो न'

By धीरज मिश्रा | Published: March 23, 2024 02:54 PM2024-03-23T14:54:59+5:302024-03-23T15:05:24+5:30

Atishi On Delhi Police: दिल्ली पुलिस के साथ दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी की जोरदार बहस हुई। वीडियो में देखने में मिल रहा है कि कार में बैठी आतिशी उतरती हैं और बाहर खड़े पुलिस वाले से उलझ जाती हैं।

Atishi On Delhi Police mujhe ghar jana hai ed arrest arvind kejriwal live updates | Atishi On Delhi Police: 'मुझे घर जाना है', सड़क पर लेट गए आप नेता ने कहा, 'गोली मारो न'

Photo credit twitter

Highlightsआतिशी ने दिल्ली पुलिस पर लगाए आरोप आतिशी ने कहा कि दिल्ली पुलिस मुझे घर जाने से रोक रही हैसोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Atishi On Delhi Police: दिल्ली पुलिस के साथ दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी की जोरदार बहस हुई। वीडियो में देखने में मिल रहा है कि कार में बैठी आतिशी उतरती हैं और बाहर खड़े पुलिस वाले से उलझ जाती हैं। आतिशी काफी गुस्से में दिखाई दे रही हैं। पुलिस वाले से सीधे कह रही हैं कि आप गाड़ी में बैठ जाइए। इस बीच गाड़ी में बैठे दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायक दुर्गेश पाठक के साथ आप नेता आदिल खान उतर कर जमीन पर लेट जाते हैं।

इस दौरान आतिशी जोर-जोर से पुलिसवाले से कहती हुई दिखाई देती हैं कि मुझे घर जाना है। इस बीच आप नेता जो जमीन पर लेटे हुए रहते हैं वह जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहते हैं कि गोली मारो न। पहले आप यह वीडियो देखिए।

आतिशी ने भी किया ट्वीट

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक, आदिल खान और मैं शांतिपूर्वक मेरे आवास की ओर जा रहे थे। हमें कार में देखकर दिल्ली पुलिस ने हमारी कार रोक दी। ये कैसी तानाशाही है। अब विपक्षी नेताओं को उनकी पार्टी कार्यालय में नहीं मिलेगी इजाजत। अब हमें दिल्ली की सड़कों पर आज़ादी से घूमने की इजाज़त नहीं मिलेगी।

वहीं, इस वीडियो को आम आदमी पार्टी के द्वारा भी पोस्ट किया गया। पोस्ट में लिखा गया की पीएम मोदी आप को चुनाव नहीं लड़ने देना चाहते हैं। इसलिए पुलिस जगह-जगह रोक रही है।

आतिशी ने कहा कि यह चाहते हैं कि हमें डिटेन कर लिया जाये ताकि हम चुनाव प्रचार ना कर सकें। हमारा पार्टी ऑफिस सीज कर दिया गया है। हमें चुनाव आयोग जाकर इसकी शिकायत करेंगे। और कार्यकर्ताओं से कहते हैं कि हमें इस तानाशाही को हराना है, जहां जहां आप सब की ज़िम्मेदारी लगी है। वहां जाकर चुनाव प्रचार करें।

Web Title: Atishi On Delhi Police mujhe ghar jana hai ed arrest arvind kejriwal live updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे