सीएम योगी आदित्यनाथ की अतीक अहमद ने की तारीफ, बताया बहादुर और ईमानदार, देखें वीडियो

By मनाली रस्तोगी | Published: October 20, 2022 03:41 PM2022-10-20T15:41:23+5:302022-10-20T15:43:03+5:30

पूर्व सांसद अतीक अहमद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। अहमद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ एक बहादुर, ईमानदार मुख्यमंत्री हैं।

Atiq Ahmed calls Yogi Adityanath brave and honest chief minister | सीएम योगी आदित्यनाथ की अतीक अहमद ने की तारीफ, बताया बहादुर और ईमानदार, देखें वीडियो

सीएम योगी आदित्यनाथ की अतीक अहमद ने की तारीफ, बताया बहादुर और ईमानदार, देखें वीडियो

Highlightsपूर्व सांसद अतीक अहमद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ एक बहादुर, ईमानदार मुख्यमंत्री हैं।अतीक अहमद प्रयागराज की शहर पश्चिमी सीट से लगातार पांच बार विधायक रहा है।अहमद ने समाजवादी पार्टी के टिकट से 2004 में फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीता था।

लखनऊ: कुख्यात माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद को गुरुवार को लखनऊ में सीबीआई कोर्ट लाया गया, जहां पर उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। अहमद का वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने साझा किया है, जिसमें उसने कहा कि योगी आदित्यनाथ एक बहादुर, ईमानदार मुख्यमंत्री हैं। अब ये वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

उल्लेखनीय है कि अतीक अहमद प्रयागराज की शहर पश्चिमी सीट से लगातार पांच बार विधायक रहा है और इसने समाजवादी पार्टी के टिकट से 2004 में फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीता था। वर्तमान में गुजरात की अहमदाबाद जेल में निरुद्ध अतीक अहमद के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाना में 100 के करीब मुकदमे दर्ज हैं। अहमद को लखनऊ कोर्ट में पेशी के लिए बुधवार रात गुजरात से लाया गया था।

कोर्ट में भारी फोर्स के बीच अतीक अहमद की पेशी हुई। गुजरात जेल में कैद के अहमद के खिलाफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार एक्शन लेती रहती है। इसी क्रम में प्रयागराज जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार खत्री के 30 सितंबर, 2022 और तीन अक्टूबर, 2022 के कुर्की के आदेश के तहत शनिवार (15 अक्टूबर) को अतीक अहमद की लखनऊ स्थित 34.40 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की गई। 

बता दें कि अतीक अहमद पर यूं तो कई मामले दर्ज हैं, लेकिन गुरुवार को लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में उसकी पेशी प्रयागराज से विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड मामले में हुई। दरअसल, अहमद इस मामले में मुख्य आरोपी है। राजू पाल हत्याकांड जनवरी 2005 में सियासी विवाद की वजह से हुआ था। फिलहाल, अतीक अहमद को भारी सुरक्षा बल के बीच लखनऊ कोर्ट में पेश किया गया।

Web Title: Atiq Ahmed calls Yogi Adityanath brave and honest chief minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे