चेन्नई में यौन शोषण के आरोप में एथलेटिक्स कोच गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 29, 2021 23:38 IST2021-05-29T23:38:05+5:302021-05-29T23:38:05+5:30

Athletics coach arrested for sexual assault in Chennai | चेन्नई में यौन शोषण के आरोप में एथलेटिक्स कोच गिरफ्तार

चेन्नई में यौन शोषण के आरोप में एथलेटिक्स कोच गिरफ्तार

चेन्नई 29 मई तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के 59 वर्ष के एक एथलेटिक्स कोच को यौन शोषण के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

चेन्नई पुलिस ने एक विज्ञप्ति जारी करके इस बात की जानकारी दी। विज्ञप्ति के मुताबिक 19 साल की एक महिला एथलीट ने एथलेटिक्स कोच पी नागराजन पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया।

विज्ञप्ति के अनुसार महिला ने कोच पर आरोप लगाया कि उसने प्रशिक्षण के दौरान उसका यौन शोषण किया और इस बारे में किसी को भी बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद उसने कोच के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

फ्लॉवर बाजार महिला पुलिस थाने की एक टीम ने आज नागराजन को गिरफ्तार कर लिया और उसे एक अदालत में पेश किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Athletics coach arrested for sexual assault in Chennai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे