आठवले ने ' नो कोरोना' का नया नारा दिया

By भाषा | Updated: December 27, 2020 20:17 IST2020-12-27T20:17:01+5:302020-12-27T20:17:01+5:30

Athawale gave a new slogan 'No Corona' | आठवले ने ' नो कोरोना' का नया नारा दिया

आठवले ने ' नो कोरोना' का नया नारा दिया

पुणे, 27 दिसंबर 'गो कोरोना गो' (कोरोना जाओ) के नारे लगाने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को 'नो कोरोना' का नया नारा दिया।

आठवले ने कहा, '' मैंने 'गो कोरोना गो' का नारा दिया और वायरस अब जा रहा है। लेकिन यह मेरे भी बहुत करीब आ गया था, जिस वजह से मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा (कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद) । मैं समझता था कि कोरोना वायरस मुझ तक नहीं पहुंचेगा लेकिन यह कहीं भी पहुंच सकता है।''

उन्होंने पुणे में कहा, '' कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) को लेकर मैं कहूंगा, ' नो कोरोना, नो कोरोना' क्योंकि हम न तो पुराना कोरोना वायरस चाहते हैं और न ही इसके नये प्रकार को।''

आठवले को कोविड-19 से संक्रमित होने के 10 दिन बाद पिछले महीने मुंबई के एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिली थी।

फरवरी में आठवले का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह चीनी राजनयिक और बौद्ध भिक्षुक के साथ एक प्रार्थना सभा में '' गो कोरोना, गो कोरोना' के नारे लगा रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Athawale gave a new slogan 'No Corona'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे