वीडियो: जब अटल बिहारी वाजपेयी ने यूएन में बजाया था हिंदी का डंका, यहां देखें उनका स्वाभिमानी भाषण
By आदित्य द्विवेदी | Updated: August 16, 2018 20:53 IST2018-08-16T18:03:22+5:302018-08-16T20:53:19+5:30
Atal Bihari Vajpayee Speech In Hindi Video: जब उन्होंने यूएन में खड़े होकर कहना शुरू किया, 'मैं भारत की जनता की ओर से राष्ट्रसंघ के लिए शुभकामनाओं का संदेश लाया हूं....' तो पूरा सदन मंत्रमुग्ध हो गया।

Atal Bihari Vajpayee United Nations Assembly Speech In Hindi video
अटल बिहारी वाजपेयी को हिंदी से बेहद लगाव था। उन्होंने वैश्विक स्तर पर हिंदी का डंका बजाया। वो पहले नेता थे जिन्होंने यूनाइटेड नेशन्स में हिंदी में भाषण दिया। पहली बार भारत की राजभाषा अंतर्राष्ट्रीय मंच पर आधिकारिक रूप से गूंजी। उनके भाषण के बाद देश-दुनिया के प्रतिनिधियों ने तालियों से स्वागत किया था। 1977 की जनता पार्टी सरकार में विदेश मंत्री रहते हुए वाजपेयी यूनाइटेड नेशन्स भेज गए थे। जब उन्होंने यूएन में खड़े होकर कहना शुरू किया, 'मैं भारत की जनता की ओर से राष्ट्रसंघ के लिए शुभकामनाओं का संदेश लाया हूं....' तो पूरा सदन मंत्रमुग्ध हो गया। 'वसुधैव कुटुंबकम' का संदेश देते अपने भाषण में उन्होंने मूलभूत मानव अधिकारों के साथ- साथ रंगभेद जैसे गंभीर मुद्दों का जिक्र किया था। यहां सुनिए यूएन में दिया गया अटल बिहारी वाजपेयी का पूरा भाषण...