पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्मृति स्‍थल पर हुआ अंतिम संस्कार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 17, 2018 07:47 AM2018-08-17T07:47:26+5:302018-08-17T19:23:49+5:30

Former Prime minister Atal bihari Vajpayee Funeral Live Update: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। जानें पल-पल की अपडेट्स...

Atal bihari Vajpayee Funeral Live News Update in Hindi | पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्मृति स्‍थल पर हुआ अंतिम संस्कार

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्मृति स्‍थल पर हुआ अंतिम संस्कार

नई दिल्ली, 17 अगस्तः पूर्व प्रधानमंत्री और 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जा रहा है। दिल्ली के कृष्णा मेनन मार्ग स्थित आवास से सुबह 9 उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय लाया गया। यहां पर दोपहर डेढ़ बजे तक लोग अपने चहेते नेता का अंतिम दर्शन किया। इसके बाद उनकी अंतिम यात्रा विजयघाट के लिए निकली। इसमें पीएम मोदी और अमित शाह समेत कई नेता करीब चार किलोमीटर तक आम लोगों के साथ पैदल चले। विजयघाट के राष्ट्रीय स्मृति स्‍थल पर उनका अंतिम संस्कार हुआ।

Atal Bihari Vajpayee Funeral LIVE Updates:-

- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए ये जानकारी दी है कि पूर्व प्रधानमंत्री की अस्थियां यूपी के सारे मुख्य नदियों में प्रवाहित की जाएंगी।


- राष्ट्रीय स्मृति स्‍थल पहुंचा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थ‌िव शरीर। लाइव वीडियो यहां देखें-


दिल्ली के विजयघाट स्मृति स्‍थल पर हुआ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार।





 

- बेटी ने दी चिता को आग।

- पौत्री निहारिका को झंडा सौंपा गया।



 

- स्मृति स्‍थल पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार शुरू। अर्थी पर सुला दिए गए हैं भारत रत्न। अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार के लोग बैठ गए हैं। मंत्रोच्चार के बीच अंतिम संस्कार शुरू हो गया है।

- स्मृति स्‍थल पर रक्षा मंत्री, सेनाध्यक्ष समेत विदेश मंत्री ने सभी विदेशी प्रतिनिध‌ियों के साथ अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे।



- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में शामिल होने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे।



 

- राष्ट्रीय स्‍मृति स्‍थल पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का राजकीय सम्मान किया जा रहा है। स्मृति स्‍थल पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के बाद प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतिम बार श्रद्धांजलि दी।

- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थ‌िव शरीर को भारत की तीनों सेनाओं के जवानों ने दिया। 


- पूर्व प्रधानमंत्री का पार्थ‌िव शरीर राष्ट्रीय स्मृति स्‍थल पहुंच गई है। यहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

- अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के शोक में ब्रिटीश हाई कमीशन ने झंडा झुका लिया है। मॉरिसश ने भी अना झंडा झुकाया है।



- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा दरियागंज से निकली। राष्ट्रीय स्मृति स्‍थल की ओर अग्रसर है भारत रत्न अटल की अंतिम यात्रा। वंदे मातरतम आर भारत माता की जय के नारों से गूंजायमान है पूर्व पीएम की अंतिम यात्रा।

- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा विजयघाट को अग्रसर है। पीएम मोदी समेत कई दिग्गज अंतिम यात्रा में पैदल जा रहे हैं। सड़क पर भारी जनसैलाब उमड़ा हुआ है।





 
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम यात्रा में उमड़ी हजारों की भीड़, मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत कई बड़े नेता शामिल।

- अंतिम यात्रा में हुए शामिल पीएम मोदी, अमित शाह हुए शामिल, पार्थिव शरीर के पीछे दोनों पैदल चल रहे हैं।

- दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय से अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थ‌िव शरीर विजयघाट के लिए निकल गया है। यहां से उनका पार्थ‌िव शरीर दिल्ली के विजयघाट स्थित स्मृति स्‍थल जाएगा।

- बीजेपी मुख्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन के लिए समाजवादी पार्टी के दिग्गज मुलायम सिंह यादव भी पहुंचे।


- भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर अटल बिहारी को श्रद्धांजलि दी।

- पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल के प्रतिनिध‌ि अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। बांग्लादेश विदेश मंत्री महमूद अली दिल्ली पहुंचे हैं। नेपाल के विदेश मामलों के मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली भी दिल्ली पहुंचे हैं। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक भी दिल्ली पहुंचे हैं। पाकिस्तान के प्रतिनि‌ध‌ि के भी पहुंचने की खबर है। ब्रिटिश हाई कमिश्नर भी इसमें शामिल होंगे। श्रीलंका के विदेश मंत्री लक्ष्मण किरिला भी पहुंचे हैं।








- दिल्ली के सीएम केजरीवाल भी मनीष सिसोदिया के साथ बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।




- अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने उनके साथी रहे एलके आडवाणी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ बीजेपी मुख्यालय पहुंचे।



- महाराष्ट्र के सीएम फड़नवीस, छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने भी बीजेपी मुख्यालय पहुंच कर श्रद्धांजलि दी। 

- यूपी के सीएम योगी, असम के सीएम सोनोलाल, डीएमके नेता ए राजा समेत कई दिग्गजों ने बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर दिया अटल बिहारी को दी श्रद्धांजलि।




 

- अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा पहले पड़ाव पर पहुंच गई है। उनका पार्थ‌िव शरीर बीजेपी मुख्यालय लाया गया है। यहां उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। यहां बीजेपी के सभी दिग्गज नेता मौजूद हैं। सबने बारी-बारी से अटल बिहारी को श्रद्धांजलि दी। यहां पीएम मोदी ने भावुक होकर पूर्व प्रधानमंत्री को नमन किया।





- बीजेपी के सभी दिग्गज पहुंचे पार्टी मुख्यालय, पहुंंचने वाला है अटल का पार्थ‌िव शरीर।


- दिल्ली हाईकोर्ट समेत दिल्ली की सभी जिला अदालतें 1 बजे के बाद बंद हो जाएंगी। अटल के निधन पर सुप्रीम कोर्ट पहले ही कर चुका आधे दिन की छुट्टी।


- बीजेपी मुख्यालय पर उमड़ा जनसैलाब, कुछ वक्त में यहां आएगा अटल का पार्थ‌िव शरीर



- अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा निकल चुकी है। इसका पहला पड़ाव बीजेपी मुख्यालय है। कृष्‍ण मेमन मार्ग से उनके पार्थ‌िव शरीर को सेना की गाड़ी से दीन दयाल उपाध्याय मार्ग ले जाया जा रहा है।



- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं। वहां अटल बिहारी वाजपेयी का शव अंतिम दर्शन के लिए कुछ वक्त रखा जाएगा।

 


- अटल के निधन पर आधे दिन की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा सचिवालय में भी आधे दिन की छुट्टी रहेगी। दोनों जगहों पर दोपहर 1 बजे तक ही काम होगा। 


-- 6 कृष्ण मेनन मार्ग पहुंची सेना की गाड़ी

-- किसी भी पल पार्थिव शरीर घर से बाहर लाया जायेगा

-- इन मार्ग से होकर गुजरेगा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का पार्थिव शरीर -- अकबर रोड -- इंडिया गेट -- तिलक मार्ग -- आईटीओ -- दीनदयाल उपाध्याय मार्ग -- बहादुर शाह ज़फर मार्ग -- नेता जी सुभाषचंद्र मार्ग -- निषाद मार्ग  -- बीजेपी मुख्यालय 

-- अटल बिहारी बाजपेयी की पूरी अंतिम यात्रा में मौजूद रह सकते हैं नरेंद्र मोदी

-- आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दी श्रद्धांजलि


       

-- अटल बिहारी बाजपेयी के घर के बाहर उमड़ी भीड़

-- कई राज्य सरकारों ने अवकाश की घोषणा की

-- अंतिम दर्शन के लिए 6 कृष्ण मेनन मार्ग पर पहुंचे राहुल गाँधी



 

-- कुछ ही देर में बीजेपी मुख्यालय लाया जायेगा अटल बिहारी बाजपेयी का पार्थिव शरीर

-- वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा ने कहा, “यह हमारे लिए बड़ी क्षति है और उनके निधन से पैदा शून्य को भरना नामुमकिन है।”  वाजपेयी के परिवार में उनकी दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य भी हैं।

-- सुबह आठ बजे से कृष्ण मेनन मार्ग, सुनहरी बाग रोड, तुगलक रोड, अकबर रोड, तीस जनवरी मार्ग, मान सिंह रोड, भगवान दास रोड, शाहजहां रोड एवं सिकंदरा रोड आम लोगों के यातायात के लिए बंद हैं। यातायात पुलिस ने कहा कि डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, बीएसजी मार्ग (तिलक ब्रिज से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (राजघाट से दिल्ली गेट) भी बंद रहेंगे।

-- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत दोवल ने अटल बिहारी बाजपेयी को दी अंतिम विदाई



 

-- नवसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लंबा ने पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि 



 

-- आर्मी चीफ़ बिपिन रावत ने अटल बिहारी बाजपेयी को दी अंतिम विदाई 


-- सुबह 9 बजे तक लोग कर सकेंगे अंतिम दर्शन और दोपहर 1 बजे अनंत यात्रा पर निकलेंगे अटल बिहारी बाजपेयी

-- राष्ट्रीय ध्वज 22 अगस्त तक आधा झुका रहेगा

-- अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों का लगा तांता


-- केंद्र सरकार ने अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर सात दिन का राजकीय शोक किया घोषित

-- दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का किया कड़ा इंतज़ाम


-- 



 

-- सिर्फ राजनीति ही नहीं सिनेमा जगत की हस्तियां भी अटल जी को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंच रहे हैं। शुक्रवार सुबह जावेद अख्तर उनके आवास पहुंचे। जावेद अख्तर ने कहा कि वाजपेयी जी पार्टी लाइन से ऊपर थे।


- अटल बिहारी वाजयपेयी को आखिरी प्रणाम करने आरएसएस मुखिया मोहन भागवत पहुंचे। उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित किे।

- अटल बिहारी वाजपेयी को अंतिम प्रणाम करने के लिए विपक्षी दलों के नेता भी बड़ी संख्या में पहुंचे। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विपक्षी दल के नेताओं का जमावड़ा लगा रहा।

- इसके अलावा बीजेपी कार्यकर्ता और पार्टी नेता अपने बुजुर्ग को अंतिम प्रणाम करने के लिए उनके आवास पर डटे हुए हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं।


गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर एम्स में निधन हो गया। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने गुरुवार शाम में मेडिकल बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी। इनके निधन की खबर के बाद से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है।

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ। अपनी प्रतिभा, नेतृत्व क्षमता और लोकप्रियता के कारण वे चार दशकों से भी अधिक समय से भारतीय संसद के सांसद रहे। इसके अलावा तीन बार भारत के प्रधानमंत्री पद पर भी सुशोभित हुए। अटल जी अपनी सात्विक राजनीति और संवेदनशीलता के लिए जाने जाते हैं। उनके भाषणों का ऐसा जादू कि लोग सुनते ही रहना चाहते हैं। वाजपेयी ने तबीयत के चलते कई साल पहले सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया था।

English summary :
Former Prime Minister and 'Bharat Ratna’ Atal Bihari Vajpayee funeral will start todays afternoon. His dead body will be brought to BJP headquarters in the morning from the residence of Krishna Menon Marg in Delhi


Web Title: Atal bihari Vajpayee Funeral Live News Update in Hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे