लाइव न्यूज़ :

राजनीतिक जीवन में भी बचा पाए कवि का कोमल मन, जरूर पढ़नी चाहिए अटल बिहारी वाजपेयी की ये कविताएं

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 16, 2018 14:39 IST

Atal Bihari Vajpayee Popular Poems: वाजपेयी जितने अच्छे राजनेता रहे उतने ही अच्छे साहित्यकार और उसी कोटि के पत्रकार भी। आइए पढ़ते हैं उनकी कुछ अमर कविताएं....

Open in App

राजनीति में अटल बिहारी वाजपेयी की एक लंबी पारी रही है। एक साधारण अध्यापक के पुत्र अटल ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री तक का सफर तय किया। लेकिन राजनीति की तिकड़में उनके कोमल मन पर आघात नहीं पहुंचा सकीं। इसका प्रमाण हैं उनके कलम से निकलने वाली कविताएं। वाजपेयी जितने अच्छे राजनेता रहे उतने ही अच्छे साहित्यकार और उसी कोटि के पत्रकार भी। आइए पढ़ते हैं उनकी कुछ अमर कविताएं...

ठन गई! मौत से ठन गई! 

जूझने का मेरा इरादा न था, मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था, 

रास्ता रोक कर वह खड़ी हो गई, यूं लगा जिंदगी से बड़ी हो गई। 

मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं, जिंदगी सिलसिला, आज कल की नहीं। 

मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं, लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं? 

तू दबे पांव, चोरी-छिपे से न आ, सामने वार कर फिर मुझे आजमा। 

मौत से बेखबर, जिंदगी का सफ़र, शाम हर सुरमई, रात बंसी का स्वर। 

बात ऐसी नहीं कि कोई ग़म ही नहीं, दर्द अपने-पराए कुछ कम भी नहीं। 

प्यार इतना परायों से मुझको मिला, न अपनों से बाक़ी हैं कोई गिला। 

हर चुनौती से दो हाथ मैंने किए, आंधियों में जलाए हैं बुझते दिए। 

आज झकझोरता तेज़ तूफ़ान है, नाव भंवरों की बांहों में मेहमान है। 

पार पाने का क़ायम मगर हौसला, देख तेवर तूफ़ां का, तेवरी तन गई। 

मौत से ठन गई। 

बाधाएँ आती हैं आएँघिरें प्रलय की घोर घटाएँ,पावों के नीचे अंगारे,सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ,निज हाथों में हँसते-हँसते,आग लगाकर जलना होगा।क़दम मिलाकर चलना होगा।हास्य-रूदन में, तूफ़ानों में,अगर असंख्यक बलिदानों में,उद्यानों में, वीरानों में,अपमानों में, सम्मानों में,उन्नत मस्तक, उभरा सीना,पीड़ाओं में पलना होगा।क़दम मिलाकर चलना होगा।उजियारे में, अंधकार में,कल कहार में, बीच धार में,घोर घृणा में, पूत प्यार में,क्षणिक जीत में, दीर्घ हार में,जीवन के शत-शत आकर्षक,अरमानों को ढलना होगा।क़दम मिलाकर चलना होगा।सम्मुख फैला अगर ध्येय पथ,प्रगति चिरंतन कैसा इति अब,सुस्मित हर्षित कैसा श्रम श्लथ,असफल, सफल समान मनोरथ,सब कुछ देकर कुछ न मांगते,पावस बनकर ढ़लना होगा।क़दम मिलाकर चलना होगा।कुछ काँटों से सज्जित जीवन,प्रखर प्यार से वंचित यौवन,नीरवता से मुखरित मधुबन,परहित अर्पित अपना तन-मन,जीवन को शत-शत आहुति में,जलना होगा, गलना होगा।क़दम मिलाकर चलना होगा।

क्या सच है, क्या शिव, क्या सुंदर?शव का अर्चन,शिव का वर्जन,कहूँ विसंगति या रूपांतर?         वैभव दूना,अंतर सूना,कहूँ प्रगति या प्रस्थलांतर?

जीवन की ढलने लगी सांझउमर घट गईडगर कट गईजीवन की ढलने लगी सांझ।बदले हैं अर्थशब्द हुए व्यर्थशान्ति बिना खुशियाँ हैं बांझ।सपनों में मीतबिखरा संगीतठिठक रहे पांव और झिझक रही झांझ।जीवन की ढलने लगी सांझ।

गीत नहीं गाता हूँबेनक़ाब चेहरे हैं,दाग़ बड़े गहरे हैं टूटता तिलिस्म आज सच से भय खाता हूँगीत नहीं गाता हूँलगी कुछ ऐसी नज़रबिखरा शीशे सा शहरअपनों के मेले में मीत नहीं पाता हूँगीत नहीं गाता हूँपीठ मे छुरी सा चांदराहू गया रेखा फांदमुक्ति के क्षणों में बार बार बंध जाता हूँगीत नहीं गाता हूँदूसरी अनुभूति:गीत नया गाता हूँटूटे हुए तारों से फूटे बासंती स्वरपत्थर की छाती मे उग आया नव अंकुरझरे सब पीले पातकोयल की कुहुक रातप्राची मे अरुणिम की रेख देख पता हूँगीत नया गाता हूँटूटे हुए सपनों की कौन सुने सिसकीअन्तर की चीर व्यथा पलको पर ठिठकीहार नहीं मानूँगा,रार नई ठानूँगा,काल के कपाल पे लिखता मिटाता हूँगीत नया गाता हूँ

एक नहीं दो नहीं करो बीसों समझौते, पर स्वतन्त्र भारत का मस्तक नहीं झुकेगा।अगणित बलिदानो से अर्जित यह स्वतन्त्रता, अश्रु स्वेद शोणित से सिंचित यह स्वतन्त्रता। त्याग तेज तपबल से रक्षित यह स्वतन्त्रता, दु:खी मनुजता के हित अर्पित यह स्वतन्त्रता।इसे मिटाने की साजिश करने वालों से कह दो,चिनगारी का खेल बुरा होता है । औरों के घर आग लगाने का जो सपना, वो अपने ही घर में सदा खरा होता है।अपने ही हाथों तुम अपनी कब्र ना खोदो, अपने पैरों आप कुल्हाडी नहीं चलाओ। ओ नादान पडोसी अपनी आँखे खोलो, आजादी अनमोल ना इसका मोल लगाओ।पर तुम क्या जानो आजादी क्या होती है? तुम्हे मुफ़्त में मिली न कीमत गयी चुकाई। अंग्रेजों के बल पर दो टुकडे पाये हैं, माँ को खंडित करते तुमको लाज ना आई?अमरीकी शस्त्रों से अपनी आजादी को दुनिया में कायम रख लोगे, यह मत समझो। दस बीस अरब डालर लेकर आने वाली बरबादी से तुम बच लोगे यह मत समझो।धमकी, जिहाद के नारों से, हथियारों से कश्मीर कभी हथिया लोगे यह मत समझो।हमलो से, अत्याचारों से, संहारों से भारत का शीष झुका लोगे यह मत समझो।जब तक गंगा मे धार, सिंधु मे ज्वार, अग्नि में जलन, सूर्य में तपन शेष,स्वातन्त्र्य समर की वेदी पर अर्पित होंगे अगणित जीवन यौवन अशेष।अमरीका क्या संसार भले ही हो विरुद्ध,काश्मीर पर भारत का सर नही झुकेगा एक नहीं दो नहीं करो बीसों समझौते,पर स्वतन्त्र भारत का निश्चय नहीं रुकेगा ।

अटल बिहारी वाजपेयी भारत के दसवें प्रधानमंत्री थे। उनका कार्यकाल साल 1998 से लेकर 2004 तक था। पांच साल तक सत्ता में रहने वाले वो देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे। भारतीय राजनीतिक इतिहास में उनको एक कुशल राजनीतिज्ञ, भाषाविद, कवि और पत्रकार के रूप में जाना जाता है। वह एक ऐसे नेता रहे हैं जिन्हें जनता के साथ-साथ हर पार्टी के लोग पसंद करते हैं।

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1925 को हुआ। अपनी प्रतिभा, नेतृत्व क्षमता और लोकप्रियता के कारण वे चार दशकों से भी अधिक समय से भारतीय संसद के सांसद रहे। इसके अलावा दो बार भारत के प्रधानमंत्री पद पर भी सुशोभित हुए। अटल जी अपनी सात्विक राजनीति और संवेदनशीलता के लिए जाने जाते हैं। उनके भाषणों का ऐसा जादू कि लोग सुनते ही रहना चाहते हैं। वाजपेयी ने तबीयत के चलते कई साल पहले सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया था।

टॅग्स :अटल बिहारी बाजपेईकला एवं संस्कृति
Open in App

संबंधित खबरें

भारतउपराष्ट्रपति चुनावः खाली मतपत्रों में है संदेश?, खाली दिखने वाले वोट अर्थहीन नहीं हैं, गहरा अर्थ!

भारतआदिवासी नायक बिरसा मुंडा, सरदार वल्लभभाई पटेल और अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, मोदी सरकार ने समिति गठित कीं, जानें इतिहास

भारतपूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि, प्रधानमंत्री मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतPM Modi Independence Day Speech: 103 मिनट लंबा भाषण, स्वतंत्रता दिवस पर किसी प्रधानमंत्री का सबसे लंबा संबोधन, देखिए रिकॉर्ड लिस्ट

भारतVIDEO: बिहार के सीएम नीतीश कुमार मंच पर भूले पीएम मोदी का नाम, उन्हें कहा- अटल बिहारी वाजपेयी

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल