87 साल की उम्र में हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला ने पास की 12वीं कक्षा

By रुस्तम राणा | Published: May 10, 2022 08:03 PM2022-05-10T20:03:56+5:302022-05-10T20:09:15+5:30

साल 2021 में ओम प्रकाश चौटाला ने हरियाणा ओपन बोर्ड के तहत कक्षा 12 की परीक्षा दी थी, हालांकि इसका रिजल्ट 5 अगस्त को रोक दिया गया था क्योंकि उन्होंने अभी तक कक्षा 10वी की अंग्रेजी की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की थी।

At 87, Former Haryana CM Om Prakash Chautala Passes Class 10th and 12th | 87 साल की उम्र में हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला ने पास की 12वीं कक्षा

87 साल की उम्र में हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला ने पास की 12वीं कक्षा

Highlightsहरियाणा शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने उन्हें चंडीगढ़ में मार्कशीट सौंपीचौटाला ने हरियाणा ओपन बोर्ड के तहत कक्षा 12 की परीक्षा की थी पास

चंडीगढ़: कहते हैं पढ़ाई की कोई सीमा नहीं होती है। किसी भी उम्र में शिक्षा ग्रहण की जा सकती है। इसी बात को चरितार्थ करते हुए हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला ने 87 वर्ष की आयु में  बारहवीं कक्षा पास की है। हरियाणा शैक्षिक बोर्ड के अधिकारियों हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने उन्हें चंडीगढ़ में 12वीं की मार्कशीट भी सौंप दी है। 

साल 2021 में ओम प्रकाश चौटाला ने हरियाणा ओपन बोर्ड के तहत कक्षा 12 की परीक्षा दी थी, हालांकि इसका रिजल्ट 5 अगस्त को रोक दिया गया था क्योंकि उन्होंने अभी तक कक्षा 10वी की अंग्रेजी की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की थी। ऐसे में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने मंगलवार को 87 साल की उम्र में 10वीं और 12वीं पास की। 

आपको याद दिला दें कि चौटाला ने पिछले साल अपनी 10वीं कक्षा की परीक्षा में अंग्रेजी के पेपर में 100 में से 88 अंक हासिल किए थे। परीक्षा केंद्र पहुंचने पर पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला ने मीडिया से कहा, 'मैं छात्र हूं। उन्होंने किसी राजनीतिक सवाल का जवाब नहीं दिया। यह कहकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अपना पेपर लिखने चले गए। 

Web Title: At 87, Former Haryana CM Om Prakash Chautala Passes Class 10th and 12th

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे