सहायक पुलिस उपनिरीक्षक 20 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 1, 2021 16:53 IST2021-12-01T16:53:21+5:302021-12-01T16:53:21+5:30

Assistant sub-inspector of police arrested for allegedly taking bribe of 20 thousand rupees | सहायक पुलिस उपनिरीक्षक 20 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक 20 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, एक दिसंबर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को भरतपुर के मथुरागेट थाने के तहत आरबीएम अस्पताल चौकी के कार्यवाहक प्रभारी तथा सहायक पुलिस उपनिरीक्षक को परिवादी से 20 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि सहायक पुलिस उपनिरीक्षक तथा आरोपी रामवीर सिंह ने परिवादी से उसके द्वारा दर्ज मुकदमें में आरोपियों का चालान करने तथा उसके विरूद्ध दर्ज प्रकरण में उसके परिजनों का नाम निकालने की एवज में 20 हजार रूपये की कथित रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि बुधवार को दल ने रामवीर सिंह को परिवादी से 20 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assistant sub-inspector of police arrested for allegedly taking bribe of 20 thousand rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे