जींद में सहायक लोको पायलट ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: December 19, 2020 17:36 IST2020-12-19T17:36:24+5:302020-12-19T17:36:24+5:30

Assistant loco pilot committed suicide by hanging himself in Jind | जींद में सहायक लोको पायलट ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

जींद में सहायक लोको पायलट ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

जींद (हरियाणा), 19 दिसंबर जींद शहर स्थित लोको कॉलोनी में रहने वाले एक सहायक लोको पायलट ने संदिग्ध परिस्थितयों में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

परिजनों के मुताबिक 29 वर्षीय प्रवीण मानसिक रूप से परेशान था। शहर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर ही है।

प्रवीण रेलवे में सहायक लोको पायलट के पद पर कार्यरत था और लोको कालोनी में परिवार समेत रह रहा था।

परिजनों को घटना की जानकारी तब मिली जब आवाज देने के बाद भी बंद कमरे से प्रवीण ने कोई जवाब नहीं दिया।

मृतक के भाई अक्षय ने बताया कि डेढ़ साल पहले प्रवीण का तलाक हो गया था जिससे वह परेशान रहता था।

शहर थाना के जांच अधिकारी सुधीर ने बताया कि परिजनों ने मृतक को मानसिक रूप से परेशान बताया है, शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है,मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assistant loco pilot committed suicide by hanging himself in Jind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे