विधानसभा चुनावः काफिले में 20 गाड़ी रखने से कुछ फायदा नहीं?, जीतन राम मांझी ने साथी चिराग पासवान पर कसा तंज, कहा-10 गाड़ियों में नारा लगाने वाले लोग
By एस पी सिन्हा | Updated: June 10, 2025 18:08 IST2025-06-10T18:07:30+5:302025-06-10T18:08:17+5:30
Assembly elections: इमामगंज सीट पर हुए उप चुनाव में जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी एनडीए की उम्मीदवार थी।

file photo
पटनाः लोजपा(रा) प्रमुख एवं केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवाने के द्वारा 8 जून को आरा में आयोजित रैली के दौरान बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किए जाने पर सियासत गर्माती जा रही है। इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री एवं हम के संरक्षक जीतनराम मांझी ने चिराग पासवान का नाम लिए बगैर कहा कि जो मजबूत होता है, वो बोलता नहीं है। मुझे पता चला है कि काफिले में 20 गाड़ियां रखी जाती हैं, जिसमें 10 गाड़ियों में नारा लगाने वाले लोग होते हैं। पटना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जीतन राम मांझी ने 2024 में हुए बिहार विधानसभा उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि इमामगंज विधानसभा उप चुनाव में कुछ लोग बोल कर प्रचार में नहीं आए। यह बात एनडीए के सभी नेता जानते हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग ऐसे लोगों में शामिल नहीं हैं।
बता दें कि इमामगंज सीट पर हुए उप चुनाव में जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी एनडीए की उम्मीदवार थी। चिराग पासवान गया जिले के बेलागंज व अन्य दो विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव में प्रचार करने गए, लेकिन इमामगंज से दूरी बना ली थी। आज मांझी ने इसी बात को सार्वजनिक किया। मांझी ने कहा कि जब समय आयेगा तो हम अपनी बात रखेंगे।
उन्होंने कहा कि मुझे 2024 के लोकसभा चुनाव में 2 सीट और 1 राज्यसभा की एक सीट देने की बात तय थी। शर्त के अुसार हमें लोकसभा की दो सीट मिलनी चाहिए थी, पर एक सीट दिया गया। इसके बाद भी वे और उनकी पार्टी चुप रही। हम अनुशासित पार्टी है। हम बोलते नहीं हैं।
मांझी ने कहा कि जो लोग खुद को ताकतवर समझते हैं, दुनिया को दिखाने के लिए कुछ-कुछ बोलते रहते हैं, लेकिन जो वाकई ताकतवर होता है। वह कुछ बोलता ही नहीं और समय आने पर खुद को साबित भी कर देता है। उन्होंने कहा कि भाड़े पर भीड़ लाने वालों में से हम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) ने अपने काम से जनमानस में एक जगह बनाई है।
जहानाबाद, गया, पटना के गांधी मैदान और जमालपुर आदि जगहों पर हमने अपनी ताकत दिखाई है। हमारी सभाओं में लाखों लोग आते हैं। मांझी ने कहा कि वह आगे बढ़ते हैं तो फर्स्ट वाला थर्ड पॉइंट पर चला जाता है और जिंदाबाद-जिंदाबाद करता है। उन्होंने कहा कि समय आएगा तो हम दिखा देंगे कि जनता का समर्थन क्या होता है? उन्होंने कहा कि हम अनुशासन में रहेंगे और एनडीए की सरकार बनकर रहेगी।
नीतीश कुमार रहेंगे। भारत का विकास और बिहार का विकास होगा। मांझी ने कहा कि जो कहना चाहते हैं कि इतना सीट चाहिए तो उनको मुबारक हो। हम सब जगह तैयारी कर रहे हैं। कहीं लड़ेंगे, कहीं लड़ाएंगे। एनडीए को ज्यादा से ज्यादा वोट मिले, यही प्राथमिकता है। हम सीधा एनडीए को वोट देने को कहेंगे। हम लोग सीधी राजनीति जानते हैं।