लाइव न्यूज़ :

विधानसभा चुनाव 2019: ‘वेट एंड वॉच’ की स्थिति में अधिकांश उम्मीदवार और राजनीतिक पार्टियां

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 31, 2019 08:59 IST

बल्लारपुर सीट से राज्य के वित्त व वन राज्यमंत्री सुधीर मुनगंटीवार का नाम भाजपा से तय है. यह सीट कांग्रेस या राकांपा को मिलेगी स्पष्ट नहीं है. इस पर राकांपा की भी दावेदारी है.

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा में दबे जुबान उम्मीदवार बदले जाने की चर्चा है. अगर बदला जाता है तो जिला परिषद अध्यक्ष देवराव भोंगड़े की दावेदारी  है. आदिवासी समाज के गोदरू पाटिल जुमनाके द्वारा उम्मीदवारी मांगी गई लेकिन राकांपा की भी दावेदारी है.

अरुण कुमार सहाय  

विधानसभा चुनाव की हलचलें तेज हो गई है. उम्मीदवारों की खोजबीन जारी है. जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में किसी सीट पर कांग्रेस के तो कहीं भाजपा के उम्मीदवार तय हैं. लेकिन कुछ सीटों को लेकर स्थिति अस्पष्ट है. विगत चुनाव में भाजपा-शिवसेना तथा कांग्रेस-राकांपा के अलग-अलग लड़ने तथा इस बार भाजपा-शिवसेना तथा कांग्रेस-राकांपा के बीच चुनावी गठबंधन की संभावनाओं के मद्देनजर शिवसेना तथा राकांपा के लिए कौन सी सीट छूटेगी या नहीं, इसको लेकर असमंजस की स्थिति है.

इन सीटों पर आखिरी फैसला मुंबई में ही होने वाला है. इससे स्थानीय नेता भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. बहुजन समाज पार्टी, वंचित बहुजन अघाड़ी उम्मीदवारों के लिए ‘वेट एंड वॉच’ की स्थिति में है.चंद्रपुर में भाजपा से नाना शामकुले की उम्मीदवारी तय है. वे दो टर्म से विधायक है.

अगर उम्मीदवार बदला जाता है तो ब्रिजभूूषण पाझारे, राहुल घोटेकर दावेदार हैं. कांग्रेस उम्मीदवार के नाम को लेकर असमंजस की स्थिति है. दावेदारों की संख्या दर्जन भर है. लेकिन प्रमुख नामों में किशोर जोरगेवार (अभी कांग्रेस में नहीं है),महेश मेंढे, बालू उर्फ प्रवीण खोब्रागड़े का समावेश है. वंचित बहुजन अघाड़ी से अभी नाम स्पष्ट नहीं हुए .

बल्लारपुर सीट से राज्य के वित्त व वन राज्यमंत्री सुधीर मुनगंटीवार का नाम भाजपा से तय है. यह सीट कांग्रेस या राकांपा को मिलेगी स्पष्ट नहीं है. इस पर राकांपा की भी दावेदारी है. यदि सीट मिलती है तो राजेंद्र वैद्य उम्मीदवार हो सकते हैं. कांग्रेस के पास रहने की स्थिति में घनश्याम मूलचंदानी, नंदू नागरकर, प्रकाश देवतले, संतोष रावत दावेदार हैं. बीआरएसपी से राजू झोड़े का दावा है.

राजुरा में भाजपा के निर्वतमान विधायक संजय धोटे है. भाजपा में दबे जुबान उम्मीदवार बदले जाने की चर्चा है. अगर बदला जाता है तो जिला परिषद अध्यक्ष देवराव भोंगड़े की दावेदारी  है. उन्हें जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार का साथ तय है. कांग्रेस में कई दावेदार हैं. लेकिन सुभाष धोटे का नाम लगभग तय है. हालांकि आदिवासी समाज के गोदरू पाटिल जुमनाके द्वारा उम्मीदवारी मांगी गई लेकिन राकांपा की भी दावेदारी है. कांग्रेस-राकांपा युति होने पर राकांपा के सुदर्शन निमकर बागी हो सकते है. स्वभाप से वामनराव चटप का  चुनाव लड़ना तय है.

भद्रावती विधानसभा सीट शिवसेना के पास थी. पिछले चुनाव में यह सीट शिवसेना ने भाजपा को हरा कर जीती थी. शिवसेना विधायक बालू उर्फ सुरेश धानोरकर के लोकसभा चुनाव पूर्व कांग्रेस का दामन थामने और सांसद बन जाने से शिवसेना का समीकरण गड़बड़ा गया. हालांकि सांसद धानोरकर की पत्नी प्रतिभा धानोरकर ने विधानसभा सीट के लिए अपनी दावेदारी जताकर सबको चौंका दिया.

हालांकि स्थिति साफ नहीं है. कांग्रेस से आशावरी देवतले तथा उनके पति डॉ. विजय देवतले भी दावेदारों में हैं. भाजपा शिवसेना के साथ इस सीट की अदलाबदली कर सकती है. इसके बाद भाजपा द्वारा संजय देवतले को उम्मीदवार बनाना तय है. अगर सीट शिवसेना के पास रहती है तो नितिन मते प्रबल दावेदार है.चिमूर से भाजपा के विधायक बंटी उर्फ कीर्ति भांगड़िया का नाम तय है.

लेकिन भाजपा में बगावत होने के संकेत है.भांगड़िया से नाराज भाजपा के धनराज मुंगले बगावती मूड में है. कांग्रेस से सतीश वारजुकर तथा गजानन बुटके की दावेदारी है. रमेश गजबे वंचित बहुजन अघाड़ी के उम्मीदवार हो सकते हैं. ब्रापुरी सीट से कांग्रेस के विधायक विजय वड़ेट्टीवार का नाम तय है.

भाजपा के उम्मीदवार को लेकर स्थिति साफ नहीं है. पूर्व विधायक अतुल देशकर का नाम है लेकिन उम्मीदवार बदलने की भी चर्चा है. राकांपा के  संदीप गड्डमवार तथा अशोक भैया के नाम की चर्चा भाजपा के अंदरुनी हलकों में है. सामाजिक कार्यकर्ता पारोमिता गोस्वामी का भी चुनाव लड़ना तय है. लेकिन किस पार्टी से या निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी यह स्पष्ट नहीं है.

टॅग्स :असेंबली इलेक्शन २०१९महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Election Results 2024: 288 सीट और 4136 उम्मीदवार, सुबह 8 बजे से गिनती जारी, कौन किस सीट पर आगे-पीछे

भारतAssembly Elections 2024: जेपी नड्डा और अमित शाह के विमान और हेलीकॉप्टर की जांच की गई थी?, उद्धव ठाकरे के बैग की जांच पर निर्वाचन आयोग ने दिया जवाब

भारतMaharashtra Chunav 2024 Dates: 288 सीट और बहुमत के लिए 145?, महाअघाड़ी बनाम महायुती, जानें 2019 की दलीय हालात!

भारतउद्धव ठाकरे को नामित नहीं करेंगे राज्यपाल, चुनाव आयोग को लिखी चिठ्ठी में जल्दी चुनाव कराने का अनुरोध

भारतमहाराष्ट्र विधानसभाः एससी, एसटी आरक्षण को मंजूरी, विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़नवीस ने समर्थन किया

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत