भोपाल, 2 नवंबरः मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने पहली लड़ाई जीत ली है। एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर उठा-पटक जारी है वहीं शुक्रवार को बीजेपी ने 177 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। गुरुवार को राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर चर्चा हुई थी। बीजेपी ने आज मिजोरम के लिए 24 और तेलंगाना के लिए 28 उम्मीदवारों की भी सूची जारी की। यहां देखिए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसे-कहां से टिकट मिला है।
पहली लिस्ट में 177 उम्मीदवारों का एलान किया गया है। जल्दी ही 53 नामों की घोषणा की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इंदौर से एक भी नाम घोषित नहीं किया गया है। मुरैना से रुस्तम सिंह, श्योपुर से दुर्गालाल, लहार से रशल सिंह, गोहद से लाल सिंह आर्य और विजयपुर से सीताराम को टिकट मिला है। दतिया से नरोत्तम मिश्रा को टिकट मिला है।