Assembly Election 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का घोषणा हुई, जानिए किस राज्य में कब होगा मतदान

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: October 9, 2023 12:40 IST2023-10-09T12:31:45+5:302023-10-09T12:40:17+5:30

चुनाव आयोग ने बताया है कि 5 राज्यों की 679 सीटों पर मतदान होगा और इस चुनाव में 15 करोड़ से ज्यादा वोटर हिस्सा लेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि महिला वोटरों की संख्या पुरुषों से ज्यादा है जो की 7 करोड़ 80 लाख के करीब है।

Assembly election dates announced in five states know when voting will be held in which state | Assembly Election 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का घोषणा हुई, जानिए किस राज्य में कब होगा मतदान

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का घोषणा हुई

Highlightsपांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का घोषणा हुईकेंद्रीय चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दीमध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में होने हैं चुनाव

Assembly Elections 2023: केंद्रीय चुनाव आयोग देश के 5 प्रमुख राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा चुनावों के तारीख का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश की 230 सीटों, छत्तीसगढ़ की 90 सीटों, राजस्थान की 200 सीटों, तेलंगाना की 119 सीटों और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं।

मिजोरम में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर को होगा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में होगा। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को होगी। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 23 नवंबर को होगा। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा। सभी राज्यों की मतगणना 3 दिसंबर को होगी। 


चुनाव आयोग ने बताया है कि  5 राज्यों की 679 सीटों पर मतदान होगा और इस चुनाव में 15 करोड़ से ज्यादा वोटर हिस्सा लेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि महिला वोटरों की संख्या पुरुषों से ज्यादा है जो की 7 करोड़ 80 लाख के करीब है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की टीम ने इसके लिए पांच राज्यों का दौरा किया। 

राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग ने सभी 5 राज्यों का दौरा किया और सभी राज्यों की राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की। इसके अलावा चुनाव आयोग ने सरकारी एजेंसियों, राज्य सरकारों के साथ बैठकें कीं। उन्होंने कहा कि हमने राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की और उनके सुझाव और फीडबैक लिए।

चुनाव आयोग के मुताबिक 16.14 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं में से 8.2 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिलाओं के अलावा  60.2 लाख ऐसे मतदाता हैं जो पहली बार वोट देंगे। 17 अक्टूबर से वोटर लिस्ट जारी की जाएगी।17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक वोटर लिस्ट में संशोधन कराया जा सकता है। संशोधन बीएलओ के जरिए या फिर सीधे वेबसाइट के जरिए कराया जा सकता है।  मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम से हर पोलिंग स्टेशन की निगरानी की जाएगी। 

चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि मतदान केंद्र 2 किलोमीटर से अधिक दूर नहीं होंगे। सी विजील एप से गतिविधियों पर निगरानी रखी दी जाएगी। बुजुर्गों को घर से वोट करने की सुविधा दी जाएगी। 31 अक्टूबर तक पार्टियों को चंदे की जानकारी देनी होगी। रिपोर्ट के बाद ही टैक्स छूट मिलेगी। 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस समय मिजोरम में 8.52 लाख, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़,  राजस्थान में 5.2 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ मतदाता हैं।

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिज़ोरम के आगामी विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि PwD के कुल मतदाताओं की संख्या 17.34 लाख है, अगर वे मतदान केंद्र पर आकर मतदान नहीं कर सकते हैं तो उन्हें उनके घर से भी मतदान करने की सुविधा मिलेगी।

Web Title: Assembly election dates announced in five states know when voting will be held in which state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे