Assembly Election 2022: कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन पर बोले राहुल गांधी- जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं

By मनाली रस्तोगी | Published: March 10, 2022 04:33 PM2022-03-10T16:33:00+5:302022-03-10T16:34:54+5:30

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कहा कि उनकी पार्टी इस जनादेश से सबक लेगी और देश के लोगों के हित में काम करती रहेगी।

Assembly Election 2022 rahul gandhi says congress will take a lesson from this mandate and will continue to work in the interest of the people of the country | Assembly Election 2022: कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन पर बोले राहुल गांधी- जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं

Assembly Election 2022: कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन पर बोले राहुल गांधी- जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं

Highlightsराहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते हैं।उन्होंने ये भी लिखा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई।

नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में फरवरी और मार्च में मतदान हुआ था। वहीं, आज उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में मतगणना जारी है। हालांकि, आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में जबरदस्त जीत के साथ इतिहास रचती दिखाई दे रही है, जबकि अन्य राज्यों में भारतीय जनता पार्टी जीत की ओर बढ़ रही है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा आगे है। 

वहीं, सभी पांच राज्यों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। जनादेश जीतने वालों को शुभकामनाएं। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं। हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हित के लिए काम करते रहेंगे।" 

वहीं, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जल्द ही कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाने का फैसला किया है। इस बैठक में चुनावी हार के कारणों में मंथन होगा। उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पंजाब में कांग्रेस ने एक साधारण पृष्ठभूमि वाले चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन अमरिंदर सिंह के करीब साढ़े चार साल शासन को लेकर जो सत्ता विरोधी लहर थी, उससे पार्टी को नुकसान हुआ। 

रणदीप सुरजेवाला के मुताबिक, सोनिया गांधी ने निर्णय लिया है कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूस) की बैठक बुलाकर इन हार के कारणों में मंथन करेगी। उन्होंने कहा, "हम हारे जरूर हैं, हम निराश जरूर हैं, लेकिन हताश नहीं हैं। हम लौटेंगे नए बदलाव और रणनीति के साथ लौटेंगे।" गौरतलब है कि कांग्रेस ने पंजाब में सत्ता गंवा दी और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

Web Title: Assembly Election 2022 rahul gandhi says congress will take a lesson from this mandate and will continue to work in the interest of the people of the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे