हरियाणा: लोकसभा चुनावों के बाद मतदाता सूची में शामिल किये गये 3 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम, आज तय करेंगे 1,168 उम्मीदवारों का भविष्य

By बलवंत तक्षक | Published: October 21, 2019 07:50 AM2019-10-21T07:50:30+5:302019-10-21T07:50:30+5:30

मतदान के लिए शहरी क्षेत्रों में 5 हजार 741 और ग्रामीण क्षेत्रों में 13 हजार 837 केंद्र बनाए गए हैं. सबसे ज्यादा 118 उम्मीदवार हिसार जिले और सबसे कम 24 उम्मीदवार पंचकूला जिले में चुनाव लड़ रहे हैं.

Assembly Election 2019 results in an increase of over 3 lakh voters in Haryana, total 1168 candidate | हरियाणा: लोकसभा चुनावों के बाद मतदाता सूची में शामिल किये गये 3 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम, आज तय करेंगे 1,168 उम्मीदवारों का भविष्य

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsराज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक पुलिस ने 23. 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब, मादक पदार्थ और नगद राशि जब्त की है. चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों में 1,063 पुरुष और 105 महिला उम्मीदवार हैं.

हरियाणा में 1. 83 करोड़ से ज्यादा मतदाता कल विधानसभा की 90 सीटों के लिए 1,168 उम्मीदवारों का भविष्य तय कर देंगे. मतदान के लिए राज्य में 19 हजार 578 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत के मुताबिक लोकसभा चुनावों के बाद हरियाणा में तीन लाख से ज्यादा नए मतदाता जुड़े हैं. 

चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों में 1,063 पुरुष और 105 महिला उम्मीदवार हैं. कुल 1 करोड़ 83 लाख 90 हजार 525 मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की तादाद 98 लाख 78 हजार 42 और महिला मतदाताओं की तादाद 85 लाख 12 हजार 231 है. राज्य में 252 मंगलमुखी (ट्रांसजेंडर) मतदाता भी हैं. इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं की तादाद 1 लाख 38 हजार है.

मतदान के लिए शहरी क्षेत्रों में 5 हजार 741 और ग्रामीण क्षेत्रों में 13 हजार 837 केंद्र बनाए गए हैं. सबसे ज्यादा 118 उम्मीदवार हिसार जिले और सबसे कम 24 उम्मीदवार पंचकूला जिले में चुनाव लड़ रहे हैं.

23.50 करोड़ से ज्यादा की शराब, मादक पदार्थ और नगदी जब्त
राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक पुलिस ने 23. 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब, मादक पदार्थ और नगद राशि जब्त की है. संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत के मुताबिक पुलिस ने गुरु ग्राम में नाकाबंदी के दौरान 1 करोड़ 33 लाख 36 हजार 100 रुपए एक निजी गाड़ी से जब्त किए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस, आयकर और आबकारी व कराधान विभाग अब तक 23 करोड़ 52 लाख 13 हजार 408 रुपए की शराब, मादक पदार्थ और नकद राशि जब्त कर चुके हैं. आयकर विभाग ने जो आभूषण जब्त किए हैं, उनकी कीमत 14 लाख 19 हजार 342 रुपए है.

हरियाणा पुलिस ने चुनावों के मद्देनजर पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ भी तालमेल बनाया हुआ है. राज्य के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने मतदान के दौरान लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग का आग्रह करते हुए चेतावनी भी दी है, अगर किसी ने चुनाव प्रक्रि या को बाधित करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

चुनाव के लिए तैनात की जाएंगी सुरक्षा बलों की 120 कंपनियां
स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रलय से हरियाणा को अर्धसैनिक बलों, राज्य सशस्त्र पुलिस, भारतीय रजिर्व बटालियन, बॉर्डर विंग और होम गार्ड सहित सुरक्षा बलों की कुल 120 कंपनियां मिली हैं. लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए यह कंपनियां जिलों में फ्लैग मार्च कर रही हैं. 

राज्य के पुलिस महानिदेशक डीजीपी मनोज यादव के मुताबिक ने इस दौरान पुलिस की टीमें भी लगातार हर चीज पर कड़ी निगरानी रख रही हैं. चुनावों के सिलिसले में केंद्र ने हिमाचल प्रदेश, अरु णाचल प्रदेश और चंडीगढ़ से पांच-पांच, पंजाब से पंद्रह, राजस्थान और त्रिपुरा से दस-दस, मिजोरम और मेघालय से आठ-आठ, सिक्किम और उत्तराखंड से तीन-तीन, मणिपुर से छह और हरियाणा से आम्र्ड पुलिस व आईआरबी की दस कंपनियों को तैनात किया है. चुनाव प्रक्रि या के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए होमगार्ड और विशेष पुलिस अधिकारियों सहित राज्य पुलिस बल के 55 हजार से अधिक जवान तैनात रहेंगे.

Web Title: Assembly Election 2019 results in an increase of over 3 lakh voters in Haryana, total 1168 candidate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे