विधानसभा उपचुनाव, 44 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की : एडीआर

By भाषा | Updated: October 27, 2021 18:05 IST2021-10-27T18:05:52+5:302021-10-27T18:05:52+5:30

Assembly bypolls, 44 candidates have declared criminal cases against them: ADR | विधानसभा उपचुनाव, 44 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की : एडीआर

विधानसभा उपचुनाव, 44 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की : एडीआर

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर चुनावी सुधार के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स’ के मुताबिक इस साल विधानसभा उपचुनाव लड़ने जा रहे 235 उम्मीदवारों में कम से कम 44 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की घोषणा की है।

नेशनल इलेक्शन वाच और एडीआर ने 30 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा उपचुनावों के लिए 235 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया।

एडीआर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से 44 उम्मीदवारों (19 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की घोषणा की है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘इनमें से 36 (15 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले होने की घोषणा की है।’’

इसमें कहा गया है कि 77 उम्मीदवार या 33 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं और उनकी संपत्ति का औसत मूल्य 2.99 करोड़ रुपये है।

चुनाव निगरानी संस्था ने कहा, ‘‘235 उम्मीदवारों में 18 महिलाएं हैं।’’

वहीं, मध्य प्रदेश, दादरा एवं नगर हवेली और हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए 26 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का एडीआर ने विश्लेषण किया है।

एडीआर ने रिपोर्ट में कहा कि चार उम्मीदवारों (15 प्रतिशत)ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की घोषणा की है जिनमें से एक ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि असम, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, बिहार, कर्नाटक, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम, नगालैंड और तेलंगाना में विधानसभा उपचुनाव होने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assembly bypolls, 44 candidates have declared criminal cases against them: ADR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे