शिलांग से दिल्ली तक असम राइफल्स की साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया

By भाषा | Published: September 5, 2021 04:07 PM2021-09-05T16:07:48+5:302021-09-05T16:07:48+5:30

Assam Rifles Cycle Rally flagged off from Shillong to Delhi | शिलांग से दिल्ली तक असम राइफल्स की साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया

शिलांग से दिल्ली तक असम राइफल्स की साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया

भारत के 75वें स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में शुरू की गई ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पहल के तहत असम राइफल द्वारा आयोजित 3,000 किलोमीटर लंबी साइकिल रैली को रविवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर ने शिलांग और नई दिल्ली के बीच ‘फ्रीडम साइक्लिंग रैली’ को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि यह रैली प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष और इसके लोगों, संस्कृति, उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास की याद दिलाने के साथ-साथ ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को भी बढ़ावा देती है। सफर के दौरान यह भारत के स्वतंत्रता आंदोलन से जु़ड़े महत्त्वपूर्ण स्थानों से गुजरेगी। इसमें स्थानीय लोगों के साथ संवाद भी शामिल है, ताकि उन्हें आजादी का अमृत महोत्सव समारोहों के भाव में शामिल किया जा सके। लाइटकोर, शिलांग स्थित असम राइफल्स के मुख्यालय में रैली के उद्घाटन के अवसर पर 94 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी कृष्णा लहकर, महावीर चक्र से सम्मानित कैप्टन कीशिंग क्लिफोर्ड नोंगरम, कीर्ति चक्र से सम्मानित मेजर डेविड मनलुन और लाइटकोर छावनी के कर्मी और उनके परिवार के लोग मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam Rifles Cycle Rally flagged off from Shillong to Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे