मणिपुर में असम राइफल्स की बड़ी कार्रवाई, भारत-म्यांमार सीमा पर 10 उग्रवादियों को किया ढेर

By अंजली चौहान | Updated: May 15, 2025 07:24 IST2025-05-15T07:22:37+5:302025-05-15T07:24:05+5:30

Chandel:सेना ने बताया कि आतंकवादियों ने सैनिकों पर गोलीबारी की, जिसका जवाब देते हुए सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की और कम से कम 10 आतंकवादियों को मार गिराया। ऑपरेशन अभी भी जारी है।

Assam Rifle major action in Manipur 10 militants killed on India-Myanmar border | मणिपुर में असम राइफल्स की बड़ी कार्रवाई, भारत-म्यांमार सीमा पर 10 उग्रवादियों को किया ढेर

मणिपुर में असम राइफल्स की बड़ी कार्रवाई, भारत-म्यांमार सीमा पर 10 उग्रवादियों को किया ढेर

Chandel:मणिपुर में भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 उग्रवादियों को मार गिराया है।  जानकारी के अनुसार, मणिपुर के चंदेल जिले में असम राइफल्स की एक इकाई के साथ मुठभेड़ में कम से कम दस उग्रवादी मारे गए। ऑपरेशन अभी भी जारी है। सेना की पूर्वी कमान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "भारत-म्यांमार सीमा के पास चंदेल जिले के खेंगजॉय तहसील के न्यू समतल गांव के पास सशस्त्र कैडरों की आवाजाही की विशेष खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, स्पीयर कोर के तहत असम राइफल्स इकाई ने 14 मई 2025 को एक ऑपरेशन शुरू किया।"

ऑपरेशन के दौरान, संदिग्ध कैडरों द्वारा सैनिकों पर गोलीबारी की गई, जिस पर उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया दी, फिर से तैनात हुए और एक संतुलित और मापा तरीके से जवाबी कार्रवाई की। आगामी गोलीबारी में, 10 कैडरों को बेअसर कर दिया गया और बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। ऑपरेशन अभी भी जारी है। 

Web Title: Assam Rifle major action in Manipur 10 militants killed on India-Myanmar border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे