असम: राज्यपाल और उनकी पत्नी की कोविड-19 की जांच के लिए नमूने लिए गए, दो निजी सुरक्षा अधिकारी पाए गए थे संक्रमित

By भाषा | Published: July 2, 2020 03:10 AM2020-07-02T03:10:16+5:302020-07-02T03:10:16+5:30

असम में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में 8547 लोग आ चुके हैं, जिसमें से 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 2885 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Assam Governor Jagdish Mukhi and wife undergo COVID-19 test | असम: राज्यपाल और उनकी पत्नी की कोविड-19 की जांच के लिए नमूने लिए गए, दो निजी सुरक्षा अधिकारी पाए गए थे संक्रमित

असम के राज्यपाल जगदीश मुखी और उनकी पत्नी का कोरोना टेस्ट कराया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsअसम के राज्यपाल जगदीश मुखी और उनकी पत्नी प्रेम मुखी की कोविड-19 जांच के लिए नमूने लिए गए हैं।राज्यपाल के दो निजी सुरक्षा अधिकारियों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जांच कराया जा रहा है।

गुवाहाटी।असम के राज्यपाल जगदीश मुखी के दो निजी सुरक्षा अधिकारियों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्यपाल, उनकी पत्नी प्रेम मुखी और राजभवन के अन्य कर्मचारियों की इस महामारी की जांच के लिए नमूने लिये गए।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि फिलहाल राज्यपाल गृह पृथक-वास में हैं। एक अधिकारी ने कहा कि राजभवन के 176 कर्मचारियों के नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए है। रिपोर्ट तीन दिनों में आने की संभावना है और तब तक वे सभी गृह पृथक-वास में रहेंगे।

असम में कोविड-19 के अब तक 8,547 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2,885 मरीजों का इलाज चल रहा हैं और 12 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Web Title: Assam Governor Jagdish Mukhi and wife undergo COVID-19 test

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Assamअसम