असम सरकार का बड़ा फैसला, मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों के लिए सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 70 वर्ष की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 20, 2022 07:46 AM2022-08-20T07:46:40+5:302022-08-20T07:50:13+5:30

सरकार के प्रवक्ता और जल संसाधन मंत्री पीजूष हजारिका ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मंत्रि-परिषद ने वर्ष 2022-23 के लिए नि:शुल्क औषधि एवं उपभोज्य योजना के क्रियान्वयन के लिए 136.8 करोड़ रुपये स्वीकृत करने का भी निर्णय लिया है...

Assam government raises retirement age to 70 years for teachers in medical colleges | असम सरकार का बड़ा फैसला, मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों के लिए सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 70 वर्ष की

असम सरकार का बड़ा फैसला, मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों के लिए सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 70 वर्ष की

Highlightsसरकारी मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु 5 साल और बढ़ा दी गई है। सेवानिवृत्ति की आयु 65 साल थी जो अब 70 साल कर दी गई है। इस कदम का उद्देश्य, शैक्षणिक और चिकित्सकीय सेवा के लिए अनुभवी डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ाना है।

गुवाहाटीः असम मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 साल से बढ़ाकर 70 साल करने का निर्णय लिया। सरकार के प्रवक्ता और जल संसाधन मंत्री पीजूष हजारिका ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस कदम का उद्देश्य, शैक्षणिक और चिकित्सकीय सेवा के लिए अनुभवी डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ाना है।

उन्होंने कहा कि मंत्रि-परिषद ने वर्ष 2022-23 के लिए नि:शुल्क औषधि एवं उपभोज्य योजना के क्रियान्वयन के लिए 136.8 करोड़ रुपये स्वीकृत करने का भी निर्णय लिया, जिससे सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में नि:शुल्क आवश्यक दवाओं, शल्य चिकित्सा, कीटाणुनाशक, रसायनों और उपभोग्य सामग्रियों की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

हजारिका ने कहा कि इसने हिंदुस्तान पेपर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के 66 पूर्व कर्मचारियों को रिक्त ग्रेड- III और -IV पदों पर एक विशेष भर्ती अभियान के माध्यम से ऊपरी आयु सीमा में छूट के साथ फिर से नियुक्त करने के निर्णय को भी मंजूरी दी। 

Web Title: Assam government raises retirement age to 70 years for teachers in medical colleges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे