असम चुनाव: दूसरे चरण में कुल 80.96 फीसदी मतदान हुआ

By भाषा | Updated: April 2, 2021 23:05 IST2021-04-02T23:05:33+5:302021-04-02T23:05:33+5:30

Assam election: 80.96 percent voting in second phase | असम चुनाव: दूसरे चरण में कुल 80.96 फीसदी मतदान हुआ

असम चुनाव: दूसरे चरण में कुल 80.96 फीसदी मतदान हुआ

गुवाहाटी, दो अप्रैल असम में 39 विधानसभा सीटों के लिए बृहस्पतिवार को संपन्न हुए दूसरे चरण के मतदान में 80.96 प्रतिशत वोट डाले गए जबकि पहले चरण में कुल 79.93 फीसदी मतदान हुआ था। निर्वाचन अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

दूसरे चरण के मतदान के बाद बृहस्पतिवार शाम सात बजे 77.21 फीसदी मतदान होने की जानकारी दी गई थी। हालांकि, अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, दूसरे चरण में कुल 80.96 फीसदी मतदान हुआ।

असम में दूसरे चरण में कुल 37,34,537 पुरुष मतदाताओं में से 81 फीसदी ने जबकि 36,09,959 महिला मतदाताओं में से 80.94 फीसदी ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

राज्य की मंगलदोई और कटिघोरा सीटों पर सर्वाधिक 85.71 फीसदी जबकि करीमगंज (उत्तर) सीट पर सबसे कम 73.89 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

असम विधानसभा की 126 सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हो रहा है। छह अप्रैल को तीसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam election: 80.96 percent voting in second phase

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे