असम ने मिजो चालक के अपहरण से किया इनकार, श्रमिकों ने असम और मिजोरम से मुआवजा मांगा

By भाषा | Published: September 3, 2021 11:14 PM2021-09-03T23:14:39+5:302021-09-03T23:14:39+5:30

Assam denies kidnapping of Mizo driver, workers seek compensation from Assam and Mizoram | असम ने मिजो चालक के अपहरण से किया इनकार, श्रमिकों ने असम और मिजोरम से मुआवजा मांगा

असम ने मिजो चालक के अपहरण से किया इनकार, श्रमिकों ने असम और मिजोरम से मुआवजा मांगा

असम पुलिस द्वारा कथित रूप से एक निर्माण मजदूर का अपहरण किए जाने और उसकी पिटाई किए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को कोलासिब के एक श्रमिक संगठन ने मांग की कि दोनों ही राज्यों को श्रमिक को क्षतिपूर्ति प्रदान करनी चाहिए। वहीं, असम पुलिस ने मिजोरम के इस आरोप का खंडन किया कि हैलाकांडी जिला पुलिस ने निर्माण मजदूर का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की थी। हैलाकांडी के पुलिस अधीक्षक गौरव उपाध्याय ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मिजोरम ने असम पुलिस के विरुद्ध ‘झूठे एवं मनगढ़ंत’ आरोप लगाए हैं। मिजोरम के कोलासिब के उपायुक्त एच. ललथांगलियाना ने असम के जिले में अपने समकक्ष को लिखे पत्र में कहा था कि मिजोरम में वैरांगते गांव से कुछ किलोमीटर दूर ऐटलांग इलाके से, असम पुलिस के कर्मियों ने ललनाराम्माविया नामक एक श्रमिक की आंख पर पट्टी बांधी और उसे अगवा कर लिया। उपाध्याय ने कहा कि श्रमिक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है और शायद ये आरोप मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए लगाए गए हैं। ‘कोलासिब एक्सकैवेटर बाखो लोडर ऑपरेटर एसोसिएशन’ ने अपने सदस्य पर कथित हमले पर रोष जताया और इसके लिए मिजोरम सरकार को जिम्मेदार ठहराया। इसने कहा कि पीड़ित व्यक्ति गंभीर स्थिति में है और उसकी हड्डियां टूट गई हैं। एसोसिएशन ने कहा, ‘‘ हमारी मांग है कि असम सरकार हमले को लेकर पीड़ित को मुआवजा दे। हम मिजोरम से भी मांग करते हैं कि वह सुरक्षा प्रदान न कर पाने को लेकर उसे मुआवाज दे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam denies kidnapping of Mizo driver, workers seek compensation from Assam and Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Hailakandi