भाजपा नीत गठबंधन की जीत के लिए असम के मुख्यमंत्री ने लोगों को धन्यवाद दिया

By भाषा | Updated: May 3, 2021 20:26 IST2021-05-03T20:26:14+5:302021-05-03T20:26:14+5:30

Assam Chief Minister thanks people for victory of BJP led alliance | भाजपा नीत गठबंधन की जीत के लिए असम के मुख्यमंत्री ने लोगों को धन्यवाद दिया

भाजपा नीत गठबंधन की जीत के लिए असम के मुख्यमंत्री ने लोगों को धन्यवाद दिया

गुवाहाटी, तीन मई असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने विधानसभा चुनावों में भाजपा नीत गठबंधन को स्पष्ट जनादेश देने के लिए समाज के सभी तबके के लोगों को धन्यवाद दिया है।

बराक और ब्रह्मपुत्र घाटी तथा राज्य के अन्य हिस्से के लोगों का आभार जताते हुए मुख्यमंत्री ने सोमवार को बयान जारी करते हुए कहा कि चार प्रमुख क्षेत्रों में उनके अच्छे काम के कारण लोगों ने उनमें विश्वास जताया।

बयान में कहा गया है कि ये प्रमुख क्षेत्र हैं -- ‘‘भाजपा नीत सरकार द्वारा राज्य के हर हिस्से में कराए गए विकास कार्य, भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार लड़ाई, शांति एवं सौहार्द को मजबूत करने की पहल और असम के लोगों की पहचान एवं अस्मिता की रक्षा करना।’’

भगवा दल ने 126 सदस्यीय राज्य विधानसभा में अकेले 60 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि इसके सहयोगी दलों असम गण परिषद् ने नौ सीटों पर और यूनाईटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने छह सीटों पर जीत दर्ज की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam Chief Minister thanks people for victory of BJP led alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे