असम: BJP को लग सकता है झटका, CM सोनोवाल को पार्टी छोड़कर आने पर कांग्रेस दे रही है ये ऑफर

By भाषा | Published: January 13, 2019 11:05 AM2019-01-13T11:05:28+5:302019-01-13T11:05:28+5:30

असम विधानसभा में भाजपा के 61, कांग्रेस के 25, अगप के 14, एआईयूडीएफ के 13, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के 12 विधायक हैं।

Assam: BJP may feel shock, Congress is giving CM Sonowal's exit | असम: BJP को लग सकता है झटका, CM सोनोवाल को पार्टी छोड़कर आने पर कांग्रेस दे रही है ये ऑफर

असम: BJP को लग सकता है झटका, CM सोनोवाल को पार्टी छोड़कर आने पर कांग्रेस दे रही है ये ऑफर

असमकांग्रेस के नेता देबब्रत सैकिया ने शनिवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को भाजपा छोड़ने और उनकी पार्टी के समर्थन से नयी सरकार बनाने की पेशकश की।

उधर, असम गण परिषद (अगप) ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक रद्द किये जाने पर वह भाजपा के साथ गठबंधन बहाल कर सकती है।

असम विधानसभा में नेता विपक्ष सैकिया ने यहां एक स्थानीय टीवी चैनल से कहा, "विरोध प्रदर्शनों को बढावा दे रहे नागरिकता संधोधन विधेयक के चलते राज्य में पैदा हुए मौजूदा हालात के मद्देनजर सर्बानंद सोनोवाल को भाजपा छोड़ देनी चाहिये और कम से कम अपने 40 विधायकों के साथ ही बाहर आ जाना चाहिए।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम सोनोवाल को ही फिर से असम का मुख्यमंत्री बनवा देंगे। 126 सदस्यीय सदन (विधानसभा) में हमारे पास 25 विधायक हैं। हम नयी सरकार बनाने के लिए अगप और अन्य दलों का समर्थन ले सकते हैं ।’’ 

विधानसभा में भाजपा के 61, कांग्रेस के 25, अगप के 14, एआईयूडीएफ के 13, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के 12 विधायक हैं।
 

Web Title: Assam: BJP may feel shock, Congress is giving CM Sonowal's exit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे