"मुगल शासक औरंगजेब ने कामाख्या मंदिर के लिए दान में दी थी भूमि" विधायक अमीनुल इस्लाम के दावे पर सीएम हुए सख्त, दी जेल भेजने की चेतावनी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 8, 2021 02:27 PM2021-12-08T14:27:54+5:302021-12-08T14:49:41+5:30

एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मां कामाख्या मंदिर के लिए भूमि मुगल शासक औरंगजेब ने दान में दी थी। उनके इस बयान पर काफी लोगों ने नाराजगी जताई है।

assam aiudf mla aminul islam claims aurangzeb donated land for building of kamakhya temple cm warns to put in jail | "मुगल शासक औरंगजेब ने कामाख्या मंदिर के लिए दान में दी थी भूमि" विधायक अमीनुल इस्लाम के दावे पर सीएम हुए सख्त, दी जेल भेजने की चेतावनी

"मुगल शासक औरंगजेब ने कामाख्या मंदिर के लिए दान में दी थी भूमि" विधायक अमीनुल इस्लाम के दावे पर सीएम हुए सख्त, दी जेल भेजने की चेतावनी

Highlightsएआईयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम के विवादित बयान पर मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कड़ी नाराजगी जताई। अमीनुल इस्लाम ने ने अपने दावे में कहा कि वाराणसीके जंगमवाड़ी मंदिर को भी मुगल शासक ने दी थी जमीनकुटुम्ब सुरक्षा मिशन नामक एक हिंदू संगठन ने बयान के खिलाफ शुरू किया विरोध-प्रदर्शन, शिकायत दर्ज कराई

असम: ढ़िंग विधानसभा क्षेत्र से एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम ने एक नया खुलासा करते हुए दावा किया कि मां कामाख्या मंदिर के लिए मुगल शासक औरंगजेब ने भूमि दान में दी थी। उनके इस बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा समेत कई लोगों ने आपत्ति जताई है। बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने उन्हें जेल भेजने तक की चेतावनी दी। 

क्या है विधायक अमीनुल इस्लाम का बयान

एआईयूडीएफ विधायक इस्लाम ने अपनी बात को रखते हुए औरंगजेब की तारीफ की और कहा कि उन्होंने भारत में कई सौ मंदिरों को भूमि दान में दी थी। उन्होंने दावा किया कि औरंगजेब ने केवल मां कामाख्या मंदिर के लिए ही नहीं बल्कि वाराणसी के जंगमवाड़ी मंदिर को भी 178 हेक्टेयर भूमि दान में दी थी। कहा कि कामाख्या मंदिर के लिए औरंगजेब का भूमि अनुदान आज भी ब्रिटिश संग्रहालय में मौजूद है। 

विधायक इस्लाम को मिली सीएम बिस्वा सरमा की चेतावनी

सीएम बिस्वा सरमा ने विधायक इस्लाम को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे जेल जाने से बचना चाहते हैं तो ऐसे बयानबाजी से बाज आएं। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार सभ्यता और संस्कृति के खिलाफ बयानबाजी को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के बयान के चलते विधायक शर्मन अली जेल में हैं, अगर वे भी बाज नहीं आए तो उन्हें भी जेल जाना होगा। बता दें कि सरमा ने कामाख्या, शंकरदेव, बुद्ध, महावीर जैन और यहां तक कि पैगंबर मोहम्मद के बारे में भी गलत बयान देने की बात को सही नहीं ठहराया है। 

हिंदू संगठन ने भी किया विरोध

विधायक इस्लाम के इस बयान पर कई दूसरे लोगों ने आपत्ति जताई है। इस बीच कुटुम्ब सुरक्षा मिशन नामक एक हिंदू संगठन ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर शिकायत भी दर्ज करवाई है।

Web Title: assam aiudf mla aminul islam claims aurangzeb donated land for building of kamakhya temple cm warns to put in jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे