Assam AHSEC Result 2018: असम बोर्ड 12वीं के नतीजे कल होंगे जारी, परिणाम जांचने के लिए यहां करें क्लिक

By धीरज पाल | Published: May 30, 2018 04:00 PM2018-05-30T16:00:14+5:302018-05-30T16:00:14+5:30

Assam AHSEC 12th Result 2018: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) बोर्ड को के नाम से भी जाना जाता है। बोर्ड ने कक्षा 12वीं/AHSEC के रिजल्ट की घोषणा कर दिया है। ahsec.nic.in or resultsassam.nic.in बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट है। यहां के नतीजे देख सकते हैं।

Assam AHSEC Result 2018: AHSEC Result 2018, Assam Class 12th HS Result, Assam HS Final Results 2018 Tomorrow on ahsec.nic.in | Assam AHSEC Result 2018: असम बोर्ड 12वीं के नतीजे कल होंगे जारी, परिणाम जांचने के लिए यहां करें क्लिक

Assam AHSEC Result 2018| Assam AHSEC 12th Result 2018|ahsec.nic.in| Assam Class 12th HS Result

गुवहाटी, 30 मई: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे जारी करने की तारीख तय कर दी है। यह रिजल्ट कल यानी 31 मई को जारी किए जाएंगे। असम बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का अनाउंसमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Ahsec.nic.in पर किया जाएगा। यहां से असम बोर्ड 12वीं के छात्र नतीजे आसानी से देख सकते हैं। बता दें कि असम बोर्ड के कक्षा 10वीं के नतीजे पहले ही घोषित हो चुके हैं। 

प्रत्येक साल असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC)  बोर्ड 12वीं के एग्जाम फरवरी से मार्च महीने में आयोजित कराती है। इस साल असम बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू हुई और 22 मार्च तक आयोजित किया गया। असम बोर्ड 12वीं के अलग-अलग विषयों जैसे साइंस, कॉमर्स और आर्ट की परीक्षाएं भी एक साथ आयोजित हुईं। बता दें कि बोर्ड इस साल तीनों विषयों के नतीजे एक साथ कल यानी 31 मई को जारी करेगा।

 Assam AHSEC 12th Result 2018 के नतीजे यूं करें चेक

- छात्र ऑफिशियल वेबसाइट Ahsec.nic.in पर क्लिक करें। 
- उसके बाद (Assam HS Final Result, AHSEC Result 2018) के लिंक पर क्लिक करें। 
- छात्र पूछी गई जानकारियां भरें जैसे- नाम, रोल नंबर और जन्मतिथि भरें।
- छात्र सारी पूछी गई जानकारी भरने के बाद सब्मिट लिंक पर क्लिक करें।
- कुछ देर इंतजार के बाद रिजल्ट आपके होमस्क्रीन पर होगा। छात्र रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें।  

असम बोर्ड के बारे में - 

असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) बोर्ड असम के गुवहाटी में स्थित है। बोर्ड पूरे राज्य के हायर सेकेंडरी (Higher Secondary (HS)/Class 12) के परीक्षाओं को आयोजित कराने की जिम्मेदार है। असम बोर्ड को HASEC नाम से भी जाना जाता है। 

English summary :
Assam AHSEC Results 2018:Assam Higher Secondary Education Council (AHSEC), Assam is expected to announceAssam Class 12th HS Result, Assam HS Final Results 2018 on 31th May at 9:30am. Students can check their AHSEC result 2018 i.e AHSEC Results 2018, AHSEC 12th Results 2018 on official website Ahsec.nic.in, resultsassam.nic.in.


Web Title: Assam AHSEC Result 2018: AHSEC Result 2018, Assam Class 12th HS Result, Assam HS Final Results 2018 Tomorrow on ahsec.nic.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे