असम : मई से अभी तक मादक पदार्थ, अवैध शराब व्यापार के आरोप में 1,300 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 12, 2021 07:49 PM2021-07-12T19:49:39+5:302021-07-12T19:49:39+5:30

Assam: 1,300 arrested for drug, illicit liquor trade since May | असम : मई से अभी तक मादक पदार्थ, अवैध शराब व्यापार के आरोप में 1,300 लोग गिरफ्तार

असम : मई से अभी तक मादक पदार्थ, अवैध शराब व्यापार के आरोप में 1,300 लोग गिरफ्तार

गुवाहाटी, 12 जुलाई मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सर्मा ने सोमवार को विधानसभा को बताया कि मई में भाजपा-नीत सरकार की असम में सत्ता मेंे वापसी के बाद से अभी तक कथित रूप से मादक पदार्थों और अवैध शराब के व्यापार में संलिप्तता के आरोप में 1,300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

भाजपा विधायक सुमन हरिप्रिया के प्रश्न के लिखित उत्तर में सर्मा ने बताया कि 10 मई से अभी छह जुलाई तक 1,262 लोगों को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में जबकि अन्य 66 लोगों को अवैध शराब के व्यापार के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि विभिन्न थानों में इन दोनों अपराधों से जुड़ी कुल 781 प्राथमिकी भी दर्ज की गई हैं।

गृह विभाग का भी प्रभार संभाल रहे सर्मा ने कहा कि पद ग्रहण करने के बाद सरकार ने पुलिस और आबकारी विभाग को अवैध व्यापार के खिलाफ अभियान चलाने को कहा था।

भाजपा विधायक मृणाल सैकिया द्वारा किए गए एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2016 से अभी तक कथित रूप से मादक पदार्थों से जुड़े मामलों में 6,690 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 4,179 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam: 1,300 arrested for drug, illicit liquor trade since May

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे