एएसआई ने दौलताबाद किले में खाई से 1,000 से अधिक प्लास्टिक की बोतलें बरामद कीं
By भाषा | Updated: September 23, 2021 17:05 IST2021-09-23T17:05:53+5:302021-09-23T17:05:53+5:30

एएसआई ने दौलताबाद किले में खाई से 1,000 से अधिक प्लास्टिक की बोतलें बरामद कीं
औरंगाबाद, 23 सितंबर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद के दौलताबाद (देवगिरि) किले में खाई से 1,000 से अधिक प्लास्टिक की बोतलें बरामद की हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
औरंगाबाद शहर से लगभग 12 किमी दूर स्थित यह किला अपने चारों ओर मानव निर्मित खाई के लिए प्रसिद्ध है, जिसने इसे आक्रमणकारियों के लिए अभेद्य बना दिया था।
अधिकारी ने बताया कि पर्यटक किले के परिसर में प्लास्टिक की बोतलें छोड़ जाते हैं और हवा और पानी के बहाव के कारण ये बोतलें खाई में गिर जाती हैं।
किले के संरक्षण सहायक संजय रोहनकर ने पीटीआई-भाषा से कहा, "किले पर ढलान के कारण हवा और बहते पानी के साथ खाली बोतलें नीचे आती हैं। हमने हाल ही में खाई से लगभग 1,500 बोतलें निकालीं, जिससे यह प्लास्टिक मुक्त हो गई।"
उन्होंने कहा कि एएसआई अब पर्यटकों को किले में प्लास्टिक की बोतलें फेंकने से रोकने के लिए एक नया उपाय करने की कोशिश कर रहा है।
अधिकारी ने कहा, "हम प्लास्टिक की बोतलों पर स्टिकर लगा रहे हैं और आगंतुकों से प्रति बोतल 20 रुपये जमा करवा रहे हैं। परिसर से बाहर निकलते समय पर्यटकों को अपनी बोतल दिखाने पर जमा राशि वापस मिल जाती है।"
उन्होंने कहा कि जनवरी में यह उपाय लागू होने के बाद से कम से कम 17,200 पर्यटकों ने जमा राशि का भुगतान किया है। इस कदम से परिसर के अंदर कचरे को कम करने में मदद मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।