अशोक तंवर, चौधरी के पार्टी के अहम कार्यक्रमों में गैरमौजूदगी, हरियाणा कांग्रेस में अंदरुनी ‘जंग’ के संकेत

By भाषा | Updated: September 8, 2019 05:21 IST2019-09-08T05:21:00+5:302019-09-08T05:21:00+5:30

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर और पार्टी विधायक दल की पूर्व नेता किरण चौधरी आज उस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे जो पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के क्रमश: पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य निर्वाचन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के लिये आयोजित किया गया था।

Ashok Tanwar, Chaudhary's absence in important party programs, signs of internal 'war' in Haryana Congress | अशोक तंवर, चौधरी के पार्टी के अहम कार्यक्रमों में गैरमौजूदगी, हरियाणा कांग्रेस में अंदरुनी ‘जंग’ के संकेत

अशोक तंवर, चौधरी के पार्टी के अहम कार्यक्रमों में गैरमौजूदगी, हरियाणा कांग्रेस में अंदरुनी ‘जंग’ के संकेत

कांग्रेस की हरियाणा इकाई में अंदरुनी कलह थमती नहीं दिख रही क्योंकि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद की मौजूदगी वाले पार्टी के एक अहम कार्यक्रम में राज्य के दो प्रमुख नेता नदारद रहे।

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर और पार्टी विधायक दल की पूर्व नेता किरण चौधरी आज उस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे जो पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के क्रमश: पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य निर्वाचन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के लिये आयोजित किया गया था।

राज्य में पार्टी के दो प्रमुख नेताओं की कार्यक्रम में गैरमौजूदगी ने आजाद के सामने भी असहज स्थिति पैदा कर दी। आजाद ने कहा, “गुटबाजी (प्रदेश इकाई में) का सवाल ही नहीं।” तंवर और चौधरी की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर आजाद ने कहा, “वे किसी कारण से नहीं आ सके होंगे।”

उन्होंने जल्दबाजी में कहा, लेकिन दोनों को कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए था। आजाद ने संवाददाताओं को बताया, “यह (संगठन में बदलाव) एक सतत प्रक्रिया है। संगठन में हमेशा बदलाव होता रहता है। कोई भी अपनी पूरी जिंदगी के लिये पद पर नहीं रहता है।” कांग्रेस आलाकमान द्वारा तंवर और चौधरी को राज्य में चुनावों से पहले हटाए जाने से उनके समर्थकों ने फैसले पर निराशा जाहिर की थी। 

Web Title: Ashok Tanwar, Chaudhary's absence in important party programs, signs of internal 'war' in Haryana Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे