अमृतपाल सिंह के उदय के लिए गहलोत ने भाजपा-आरएसएस की 'हिंदू राष्ट्र' की विचारधारा को बताया जिम्मेदार, जानें क्या कहा

By मनाली रस्तोगी | Published: April 1, 2023 09:56 AM2023-04-01T09:56:14+5:302023-04-01T09:57:57+5:30

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंजाब में खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह के उदय के लिए भाजपा व राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) की 'हिंदू राष्ट्र' की विचारधारा पर निशाना साधते हुए कहा, "हमें देश की चिंता करनी चाहिए।"

Ashok Gehlot says Amritpal Singh dares to demand Khalistan due to Hindu Rashtra talk by BJP RSS | अमृतपाल सिंह के उदय के लिए गहलोत ने भाजपा-आरएसएस की 'हिंदू राष्ट्र' की विचारधारा को बताया जिम्मेदार, जानें क्या कहा

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlightsराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी ने खालिस्तान नहीं बनने दिया, जिसके कारण उनकी हत्या हुई।कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल 18 मार्च को उसके संगठन 'वारिस पंजाब दे' पर पुलिस की कार्रवाई के बाद से फरार है।उसने पिछले तीन दिनों में दो कथित वीडियो और सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप जारी की है।

भरतपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंजाब में अमृतपाल सिंह जैसे अलगाववादियों के उदय के लिए शुक्रवार को केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा अपनाई जा रही 'हिंदू राष्ट्र' की विचारधारा को जिम्मेदार ठहराया। 

गहलोत ने पंजाब में खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह के उदय के लिए भाजपा व राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) की 'हिंदू राष्ट्र' की विचारधारा पर निशाना साधते हुए कहा, "हमें देश की चिंता करनी चाहिए।" 

गहलोत ने कहा, "देश हित में यही है कि अगर आप सब धर्म व जाति के लोगों को साथ लेकर चलेंगे तो यह देश एक रहेगा, अखंड रहेगा। एक नया आदमी आ गया अमृतपाल सिंह जो कह रहा है कि अगर मोहन भागवत व नरेंद्र मोदी हिंदू राष्‍ट्र की बात करते हैं तो मैं खालिस्‍तान की बात क्‍यों नहीं करूं। उसकी ऐसी हिम्‍मत क्‍यों हुई है...यह हिम्‍मत इसलिए हुई है क्‍योंकि आप हिंदू राष्‍ट्र की बात कैसे कर सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "आाप सोचिएगा इस बात को। धर्म के नाम पर लोगों को खुश करना आसान काम होता है। आग लगाना बड़ा आसान काम होता है, आग को बुझाने में वक्‍त लगता है। आप सोच सकते हैं तोड़ना आसान है, जोड़ना बड़ा मुश्किल काम होता है। इस तरह के हालात में उस अमृतपाल की हिम्‍मत हो गई। आप हिंदू राष्‍ट्र की बात करते हो मैं क्‍यों नहीं खालिस्‍तान की बात करूं। पहली बार ऐसी आवाज आई है देश में।" 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी ने खालिस्तान नहीं बनने दिया, जिसके कारण उनकी हत्या हुई। इसी के कारण हमारा देश अखंड रहा है। कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल 18 मार्च को उसके संगठन 'वारिस पंजाब दे' पर पुलिस की कार्रवाई के बाद से फरार है। हालांकि, उसने पिछले तीन दिनों में दो कथित वीडियो और सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप जारी की है। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Ashok Gehlot says Amritpal Singh dares to demand Khalistan due to Hindu Rashtra talk by BJP RSS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे